माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से अंडर-14 17 19 वर्षीय बालक व बालिका हॉकी की दो दिवसीय प्रतियोगिता एसडी इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर प्रारंभ हुई।

मेरठ (ब्यूरो)। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से अंडर-14, 17, 19 वर्षीय बालक व बालिका हॉकी की दो दिवसीय प्रतियोगिता एसडी इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर प्रारंभ हुई। इसका फाइनल मैच एसडी सदर कॉलेज और बीपी इंटर कॉलेज ने बीच खेला गया। एसडी सदर कॉलेज टीम ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए बीपी इंटर कॉलेज टीम को 2-0 से हरा विजय हासिल की।

राघव ने गोल दागे
एसडी सदर टीम की ओर से 10वें मिनट में दीपक कुमार व 21वें मिनट में राघव ने अपने टीम के लिए गोल किए। वहीं प्रतियोगिता का 17 वर्षीय वर्ग का मुकाबला डीएन इंटर कॉलेज टीम व भराला टीम संग खेला गया। जिसमें डीएन कॉलेज टीम ने भराला टीम को 3-1 से हरा जीत हासिल की। डीएन कॉलेज टीम की ओर से अनिकेत, कुणाल, वरुण ने अपनी टीम के लिए एक-एक गोल दागे। मैच का शुभारंभ स्कूल प्रिंसिपल आदित्य प्रकाश सक्सेना, वाइस प्रिंसिपल अरुण कुमार गर्ग ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया।

ये रहे मौजूद
पूर्व मंडलीय क्रीड़ा प्रभारी आनंद शर्मा, हॉकी प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह, गौरव कुमार, मुक्ता चौधरी, सत्यदेव त्यागी, उत्तर प्रदेश हॉकी के चयनकर्ता कपिलकांत उपस्थित रहे। इससे पूर्व खिलाडिय़ों को कोच ने हॉकी के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि बालिका वर्ग के मैच 12 सितम्बर को सुबह 11 बजे से प्रारंभ होंगे। मैच के निर्णायक कौशल चौधरी, नरेंद्र कुमार रहे।

Posted By: Inextlive