कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रान की आहट से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। ओमीक्रान का वायरस दक्षिण अफ्रीका हांगकांग और बोत्सवाना में मिलने के बाद भारत में विदेशों से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है।शनिवार को फ्लाइट से आए 35 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई। हालांकि कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला।


मेरठ (ब्यूरो)। कोरोना के नए वेरिएंट के कारण मेरठ में अलर्ट है। डीएम के। बालाजी ने स्वास्थ्य विभाग को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका और हांगकांग से आने वाले मरीजों पर सख्त निगरानी स्वास्थ्य विभाग शुरु कर दी है।

सात दिन में करानी होगी जांचमंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ। अशोक तालियान ने बताया नए वेरिएंट को देखते हुए विदेश से आने वाले यात्रियों की सात दिन के भीतर स्क्रीनिंग कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसके लिए सरकार द्वारा अंतराष्ट्रीय फ्लाईट से आने वाले मरीजों का डाटा स्वास्थ्य विभाग को शेयर कर दिया गया है। इसके अलावा रोडवेज बस डिपो, रेलवे स्टेशन पर भी स्क्रीनिंग टीम को अलर्ट कर दिया गया है।

Posted By: Inextlive