दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और अमृता विश्वविद्यापीठ्म की ओर से सस्टेनेबल इनोवेटर्स एग्जीबिशन आयोजित किया गया शहर के विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स ने साइंस मॉडल्स प्रदर्शित किए गए

मेरठ । अमृता विश्वविद्यापीठ्म और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से सस्टेनेबल इनोवेटर्स एग्जीबिशन आयोजित किया गया। होटल हारमनी- इन में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपने-अपने साइंस मॉडल प्रस्तुत किए। इन मॉडल्स को ज्यूरी ने विभिन्न क्राइटेरिया के तहत एग्जामिन किया। इसके बाद उत्कृष्ट साइंस मॉडल तैयार करने वाले बच्चों को विनर घोषित किया गया। साथ ही उन्हें आकर्षक पुरस्कार भी बांटे गए।
एक से एक बढक़र थे मॉडल
एग्जीबिशन में ज्यूरी को साइंस मॉडल्स को जज करने में मुश्किलें आईं, क्योंकि सभी मॉडल्स एक से एक बेहतर थे, लेकिन इनमें केएल इंटरनेशनल स्कूल के एक्टिवेटिड कार्बन फॉर्म वेस्ट ऑनियन स्किन टर्निंग वेस्ट टू वेल्थ मॉडल को अव्वल घोषित किया गया। इस मॉडल ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा।

केएल को मिला पहला प्राइज
प्रदर्शनी में केएल इंटरनेशनल स्कूल के मॉडल एक्टिवेटिड कार्बन फॉर्म वेस्ट ऑनियन स्किन टर्निंग वेस्ट टू वेल्थ को पहला स्थान मिला। इसमें दूषित जल से मिथाइलपैराबेन के अवशोषण के लिए प्याज के छिलके के कचरे से कार्बन आधारित अधिशोषक तैयार किए गए। इस मॉडल को सक्षम गर्ग और कशिश अरोड़ा की टीम ने तैयार किया। साथ ही उन्होंने बड़ी खूबसूरती से एक्सप्लेन किया। उन्हें फस्र्ट रैंक ऑफ इनवेंटर दी गई।

दीवान पब्लिक स्कूल रहा सेकेंड
वहीं, दीवान पब्लिक स्कूल के मॉडल क्रिएटिंग इलेक्ट्रिसिटी विद द हेल्प ऑफ स्पीड बे्रकर को सेकेंड प्राइज मिला। दरअसल, आज के दौर में बिजली मानव जीवन की प्रमुख जरूरत है। वाहनों में चलते समय कुछ गतिज ऊर्जा होती है। यह बर्बाद हो जाती है, लेकिन इस गतिज ऊर्जा का उपयोग पावर हंप नामक एक विशेष व्यवस्था का उपयोग करके बिजली उत्पादन के लिए किया जा सकता है। नियति, विदांत, अनशिका की टीम ने मॉडल के जरिए इस प्रक्रिया को दर्शाया। इसलिए उन्हें वेस्ट चैलेंजर का पुरस्कार दिया गया।

गार्गी गल्र्स स्कूल को मिला तीसरा स्थान
वहीं, गार्गी गल्र्स स्कूल के विंड एनर्जी पर आधारित प्रोजेक्ट को तीसरा स्थान मिला। इसके जरिए दर्शाया गया कि पवन ऊर्जा कैसे काम करती है? टरबाइन कैसे काम करती है। पवन ऊर्जा के लाभ और प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। हर्षिता, पीहू और अनन्या की टीम को बेस्ट विजनरी पुरस्कार दिया गया।


अन्य कैटेगरी में भी मिले प्राइज
टॉप थ्री विनर्स के अलावा चार अलग सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। यह प्राइज अलग -अलग कैटेगरी में दिए गए। इनमें यूनिक आइडिया में सीजेडीएवी पब्लिक स्कूल ने एसओएस सिस्टम पर आधारित मॉडल बनाया था। वहीं, बेस्ट आइडिया में सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल ने स्मार्ट बाइक हेलमेट का प्रदर्शन किया। जूरी ज्वाइस कैटेगरी में सेंट जोंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जीरो एनर्जी सिस्टम मॉडल बनाया। वहीं पीपुल्स च्वाइस में ऋषभ एकेडमी स्कूल की टीम के विकल विलर्स पावर चेंजिंग स्टेशन पर आधारित मॉडल को प्राइज मिला।

ये रहे जूरी
1. डॉ। मनोज कुमार, प्रोफेसर, फिजिक्स मेरठ कॉलेज
2 डॉ। सचिन कुमार शर्मा , प्रोफेसर, फिजिक्स विभाग, मेरठ कॉलेज
3 प्रो। अनुज कुमार, प्रोफेसर, फिजिक्स, सीसीएसयू

ये भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमृता विश्वविद्यापीठ्म से एकेडमिक मेंटर, निखिल एन, अमृता विश्वविद्यापीठ्म की डायरेक्ट्रेट ऑफ एडमिशन विभाग की डिप्टी जीएम साक्षी चड्ढा और डायरेक्ट्रेट ऑफ एडमिशन शुभम तोमर ने शिरकत की। इस दौरान दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के रीजनल एडिटोरियल हेड मुकेश कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

इन स्कूलों ने किया पार्टिसिपेट
अलेक्जेंडर पब्लिक स्कूल
अशोका एकेडमी
बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल
बीएनजी इंटरनेशनल स्कूल
सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल सीजेडीएवी स्कूल
दयावती मोदी एकेडमी स्कूल
दीवान पब्लिक स्कूल
गार्गी गल्र्स स्कूल
गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल
आईआईएमटी एकेडमी
केएल इंटरनेशनल
काइट इंटरनेशनल
महावीर इंटरनेशनल स्कूल
महेंद्र स्मारक इंटरनेशनल स्कूल खानपुर राधा गोविंद पब्लिक स्कूल
ऋषभ एकेडमी
सेंट जोंस सीनियर सेकेंड्री स्कूल
द आर्यंस
द कुबेर पब्लिक स्कूल
वद्र्धमान एकेडमी

Posted By: Inextlive