आज से खुलेंगे स्कूल, तैयारी पूरी
मेरठ (ब्यूरो)। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार आज से स्कूल खुल रहे हैं। कोरोना के मामलों में कमी के बीच प्रदेश सरकार ने स्कूल-कॉलेजों को फिर से खोलने का निर्देश दिया है। हालांकि अभी क्लास नौ से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए ही स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में स्कूलों में भी तमाम तरह की तैयारियां हो गईं। स्कूलों में थर्मल स्क्रीनिंग व सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। स्कूलों द्वारा सभी को मैसेज भेजा गया है कि वह अपने साथ सेनेटाइजर लाएं। साथ ही स्टूडेंट्स स्कूल में मास्क जरूर पहनकर आएं। स्कूलों ने सभी को पहले से अलर्ट किया है कि खुद की सुरक्षा अपने हाथ है। इसलिए सभी को ध्यान रखने के लिए अपील भी की है।
लैटेगी स्कूलों की रौनक
स्कूलों में एक बार फिर रौनक लौटेगी। स्कूलों के अनुसार स्टाफ व स्टूडेंट्स वैसे तो सभी वैक्सीनेटिड हैं, इसलिए खतरा कम है। वहीं स्कूलों ने अपनी तरफ से भी रिसेप्शन पर मास्क रखे हैं, ताकि अगर कोई स्टूडेंट भूल भी जाए तो उसको दे दिया जाएगा। सभी को बोला गया है कि शेयरिंग एलाउड नहीं है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान स्कूल रखेंगे।
क्या कहते हैं स्कूल
सभी वैक्सीनेटिड हो चुके हैं, कोई अधिक खतरा नहीं है। क्लास में 10 से 20 प्रतिशत अटेंडेंस कम होगी। इसलिए दूर बैठाया जाएगा। फेस मास्क रिसेप्शन पर छोड़ दिए हैं। जो नहीं लाता है उसको दे दिया जाएगा। बाकी सभी को बोला है मास्क पहनकर व सेनेटाइजर लेकर आएं।
राहुल केसरवानी, प्रिंसिपल, मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल
एके दुबे, प्रिंसिपल, दीवान पब्लिक स्कूल स्कूल में सेनेटाइजेशन किया गया है। मास्क पहनकर आने वाले स्टूडेंट्स को एंट्री दी जाएगी। बाकी स्कूल भी एक्स्ट्रा मास्क अपने पास रखेगा, अगर किसी का खो जाता है या कोई लाना भूल जाए तो उसको दिया जाएगा।
अनिता त्रिपाठी, प्रिंसिपल, सिटी वोकेशनल स्कूल में सीटिंग अरेंजमेंट दूर रखा गया है। मास्क व सेनेटाइजर का ध्यान रखा जाएगा। स्क्रीनिंग के बाद ही एंट्री दी जाएगी।
संजीव अग्रवाल, प्रिंसिपल, बीएनजी