एनवायरमेंट क्लब की ओर से शहीद स्मारक मेरठ से प्रकृति बचाओ यात्रा निकाली गई। सबसे पहले क्लब टीम ने स्मारक में स्थापित अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि कर वीर क्रांतिकारियों व शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद क्लब संस्थापक सावन कनौजिया ने हरी झंडी दिखाई।


मेरठ ( ब्यूरो)। एनवायरमेंट क्लब की ओर से शहीद स्मारक मेरठ से प्रकृति बचाओ यात्रा निकाली गई। यात्रा प्रारंभ होकर सदर बाजार, फव्वारा चौक, बेगमपुल, सदर सब्जी मंडी होते हुए वापस शहीद स्मारक पर समाप्त हुई।यात्रा के दौरान घर ना मैदान में कूड़ा कूड़ेदान में, मत लो तुम पेड़ों की जान धरती होगी रेगिस्तान, हम सब मिलकर कसम ये खाए पानी की हर बूंद बचाएं, त्याग दो त्याग दो प्लास्टिक को त्याग दो, मेरठ मिलकर आगे आए प्रदूषण को दूर भगाए आदि नारे लगाकर लोगों को प्रकृति संरक्षण हेतु जागरूक किया गया। इसके साथ ही लोगों को पर्चे भ्ीा बांटे गए जिनपर लिखा था प्रकृति को बचाने के लिए हम क्या- क्या जिम्मेदारी निभा सकते हैं। प्रकृति बचाओ का संदेश दिया


इस मौके पर सदर बाजार में कई जगह प्रकृति बचाओ यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया। अंत में सभी ने शहीद स्मारक में पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली व वर्ष 2023 में भी पूर्व के वर्षों की भांति पर्यावरण संरक्षण हेतु लोगों को शिक्षित व जागरूक करने का संकल्प दोहराया। ये लोग रहे मौजूद

यात्रा में मुख्य रूप से सावन कनौजिया, प्रतीक शर्मा, लक्ष्य, अंशिका, सागर, अधिराज, साक्षी, उदित, हर्ष, प्रियांशु, आशीष, अमराह, दिवाशा, आदित्य, सुरभी, अभिषेक, सचिन अजय समेत अन्य क्लब सदस्य मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive