मेरठ की श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती
मेरठ (ब्यूरो)। अखंड भारत के इतिहास में पटेल जी जैसा दूरदर्शी एवं प्रभावी प्रशासक उनके समकालीन कोई दूसरा नहीं, कुछ इन्हीं विचारों के साथ अपनी बात की शुरूआत की यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने। अवसर था, श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर किए गए आयोजन का।
उनके जीवन से प्रेरणा लेंइस अवसर पर प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर अनुशासन के साथ-साथ देश की एकता व अखंडता के लिए अपना सर्वोच्च देने का प्रयास करें।
ये रहे मौजूद
वहीं इस अवसर पर प्रभारी कुलपति डॉ। राकेश यादव, कुलसचिव डॉ। पीयूष पांडे, डॉ। यतींद्र कटारिया, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डॉ। अवनी सिंह, दर्जा प्राप्त मंत्री डॉ। मोमराज सिंह, पंतजलि योग पीठ के अठिष्ठाता महर्षि जगत दौसा, गुप एडवाईजर आरएस शर्मा, डॉ। राजेश सिंह, डॉ। एसएन साहू, डॉ। दिव्या गिरिधर, डॉ। एलएस रावत, सीएफओ विकास भाटिया, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, गुरूदयाल कटियार, प्रीतपाल, मेरठ परिसर से डॉ। प्रताप, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।