संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा प्रस्तावित 72 घंटे की हड़ताल शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही।

मेरठ (ब्यूरो)। संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा प्रस्तावित 72 घंटे की हड़ताल शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान शहर के कई इलाकों को बिजली कटौती से जूझना पड़ा। वहीं विद्युत आपूर्ति को लेकर शनिवार को राज्य मंत्री डॉ। सोमेंद्र तोमर ने ऊर्जा भवन का निरीक्षण किया और निर्देश दिए।

ऊर्जा मंत्री ने किया निरीक्षण
वहीं विद्युत आपूर्ति को लेकर शनिवार को राज्य मंत्री (ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा) डॉ। सोमेंद्र तोमर ने डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन स्थित कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया और विद्युत आपूर्ति से संबंधित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की विद्युत से संबंधित समस्याओं का समय रहते निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान एस पुरवार निदेशक (कार्मिक एवं प्रबंधक), अनिल कुमार जायसवाल मुख्य अभियंता सोनू रस्तोगी, अधिशासी अभियंता मदनपाल सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई
इस संबंध में मानव संसाधन एवं विद्युत आपूर्ति में लापरवाही बरतने वाली बाह्य एजेंसियों को नोटिस निर्गत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त विद्युत आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न करने वाले कर्मियों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

Posted By: Inextlive