समाजसेवा में बचत लगाएं संत: सुधांशु महाराज
-दुनिया आशा भरी निगाहों से भारत की तरफ देख रहा है
-योग को पीएम ने किया प्रोत्साहित किया है Meerut : धर्म का दामन थामकर व्यापारिक क्षेत्र में आए संत समाज को चेतावनी देते हुए सुधांशु महाराज ने कहा कि संत समाज से पैसा लेकर समाजसेवा में लगाएं, यदि वे बचत से समाज का उत्थान कर रहे हैं तो कोई बुरी बात नहीं है। यदि वह इन पैसों को निजी उपयोग में लाते हैं तो यह गलत है। आशाराम बापू के बाद बाबा रामदेव, धर्मगुरु के बाद कारोबारी बनने के सवाल पर रविवार सुधांशु महाराज ने स्पष्ट टिप्पणी की। वे पंचशील कालोनी में धमेंद्र भारद्वाज के निवास पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे। पूरे विश्व में अशांतिसुधांशु महाराज ने कहा कि पूरे विश्व में अशांति फैली हुई है। वहां के लोग शांति को प्राप्त करने के लिए एक दूसरे से लड़ रहे हैं। भारत से शांति की आस लगाए बैठे हैं।
युवा देश है भारतउन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। यदि इसे भटकने से रोकना है तो शिक्षक, माता पिता, और संत समाज को आगे आना होगा। युवाओं को दिशा देने का काम करना होगा। सुधांशु महाराज ने कहा कि मेरठ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। मेरठ क्रांतिकारियों की धरती है।