मेरठ. प्रियंका गांधी के निर्देश पर लड़की हूं लड़ सकती हूं के तहत आयोजित महिला मैराथन में लड़कियों ने हंगामा खड़ा कर दिया. दौड़ संपन्न होने के बाद परिणाम घोषित करते समय लड़कियों ने चीटर-चीटर के नारे लगाने शुरू कर दिए. देखते ही देखते लड़कियां उग्र हो गईं और कांग्रेसियों पर ब्रेसलेट फेंकने शुरू कर दिए. इस दौरान लड़कियों ने मैराथन दौड़ के लिए मिलीं टी-शर्ट भी फेंकी. काफी देर तक चले हंगामे के बाद कांग्रेसियों को मंच से यह कहना पड़ा कि लडऩे के लिए कहा है लेकिन इतना भी नहीं कि कार्यक्रम की व्यवस्था ही खराब कर दी जाए. हालांकि कांग्रेसियों ने इस दौरान दोबारा मैराथन कराने का भी आश्वासन दिया लेकिन लड़कियां तैयार नहीं हुईं.

मेरठ, (ब्यूरो)। रविवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर लड़की हूं, लड़ सकती हूं के तहत कैलाश प्रकाश स्पोट्र्स स्टेडियम में महिला मैराथन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान सुबह आठ बजे लड़कियों को स्टेडियम में बुलाया गया। नौ बजे से दौड़ शुरू होनी थी, लेकिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज बिजेंद्र सिंह के समय से न पहुंचने पर दौड़ साढ़े 11 बजे शुरू हुई।

हरी झंडी नहीं दिखा पाए
सुबह आठ बजे से स्टेडियम में पहुंची लड़कियां मैराथन शुरू होने के इंतजार में भूखी-प्यासी खड़ी रहीं। दौड़ शुरू होने से पहले ही लड़कियों का एनर्जी लेवल डाउन हो गया। साढ़े 11 बजे मुक्केबाज बिजेंद्र सिंह जैसे ही स्टेडियम पहुंचे। उन्हें हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरूआत करने के लिए कहा गया। जैसे ही बिजेंद्र हरी झंडी दिखाने के लिए चले, लड़कियों ने उनसे पहले ही दौड़ लगा दी। जिसके चलते वह हरी झंडी नहीं दिखा पाए।

कम पड़ीं टी-शर्ट
महिला मैराथन में कांग्रेसियों ने करीब पांच हजार टी-शर्ट वितरित कीं। टी-शर्ट कम पडऩे के चलते लड़कियां नाराज नजर आईं। वहीं दूसरी तरफ दौड़ पूरी होने के बाद जब प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता की घोषणा शुरू हुई तो लड़कियों ने चीटर-चीटर के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों ने ड.ॉन कैमरे का हवाला देकर दौड़ संपन्न होने की भी दुहाई दी, लेकिन लड़कियों ने एक नहीं सुनी। मैराथन में रूट भटकाव होने के चलते हंगामा शुरू हुआ। अतिथियों से लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, डोली शर्मा समेत सभी लड़कियों को समझाते रहे लेकिन लड़कियों ने किसी की एक नहीं सुनी। कुल मिलाकर यहां पर घंटों हंगामा चलता रहा।

बीजेपी की बताई साजिश
हंगामा होते देख कांग्रेस के मंच से कहा गया कि दोबारा मैराथन करा दें तो लड़कियों ने इनकार कर दिया। जिसके बाद मंच से कांग्रेसियों ने कहा कि ये आरएसएस और बीजेपी की साजिश है। प्रियंका वाड.ा के सफल कार्यक्रम को खराब करने का काम किया गया है। इस दौरान मंच के सामने खड़ी लड़कियों में से कुछ ने पार्टी विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी। तो कुछ ने लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे लगाए। मैराथन में प्रथम पुरस्कार स्कूटी, द्वितीय पुरस्कार 25 लड़कियों को स्मार्ट फोन और 100 स्मार्ट वाच लड़कियों को तृतीय पुरस्कार में दिए जाने थे। कार्यक्रम में मिस फेमिना मान्या सिंह, अर्चना गौतम, पूनम पंडित भी मौजूद रहे।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड.ा के सफल कार्यक्रम लड़की हूं, लड़ सकती हूं के तहत महिला मैराथन दौड़ का आयोजन कराया गया था। ड.ॉन कैमरे के बीच प्रतियोगिता आयोजित हुई है। कार्यक्रम को खराब करने के लिए आरएसएस और बीजेपी की साजिश रही है। हंगामा करने वाली लड़कियां भाजपा समर्थक थीं।
अवनीश काजला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष, मेरठ

Posted By: Inextlive