भाई दूज पर रूट डायवर्जन व्यवस्था फेल
मेरठ (ब्यूरो)। वहीं भाई दूज के चलते सिवाया टोल प्लाजा पर सुबह से जाम लगना शुरू हो गया। वाहनों की बढ़ती संख्या के चलते सिवाया टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। कतार के चलते टोल प्लाजा पर दोनों ओर भीषण जाम लग गया।
भारी वाहनों के कारण जामवहीं जाम से निपटने के लिए भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था। इससे भी शहर में कुछ प्वाइंट पर जाम की स्थिति बनी रही। ऐसा रहा रूट डायवर्जन का हाल
1. रूट डायवर्जन के तहत मुजफ्फरनगर-हरिद्वार और बिजनौर से आने वाली रोडवेज बसें जीरोमाइल चौराहे से रजबन बाजार, नैंसी चौराहा, औघडऩाथ मंदिर, बालाजी मंदिर मोड़ से एसडी सदर के सामने से थाना सदर होते हुए भैंसाली रोडवेज पर पहुंची। मगर जीरोमाइल पर ही बसों को लंबे जाम का सामना करना पड़ा उसके बाद सदर में जाम देखने को मिला।
2. वहीं मुजफ्फरनगर-हरिद्वार व बिजनौर से भैंसाली स्टैंड पर आने वाली रोडवज बसों के लिए औघडऩाथ से मेरठ गल्र्स पब्लिक स्कूल के पीछे से होकर जली कोठी चौराहे से भैंसाली बस स्टैंड पर आने की व्यवस्था की गई थी। मगर जलीकोठी से भैंसाली बस डिपो तक दिनभर जाम में बसें फंसी रही।
3. सोहराब गेट बस स्टैंड से चलने वाली रोडवेज बसें, जिन्हें भैसाली अड्डे जाना था। उनको गांधी आश्रम चौराहे से हंस चौराहे की ओर डायवर्ट कर दिया गया था। मगर गांधी आश्रम चौराहे पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही और इसके बाद बाउंड्री रोड होकर जीरोमाइल चौराहे से रजबन बाजार से सदर थाने के सामने तक जगह-जगह जाम लगता रहा।
4. दिल्ली-गाजियाबाद से भैंसाली आने वाली रोडवेज बसें परतापुर इंटरचेंज से एनएच-5 से रोहटा रोड फ्लाइओवर के नीचे से दाहिने मुड़कर रोहटा रोड से रेलवे फ्लाइओवर के ऊपर से डिपो फाटक होते हुए मूक बधिर रोड से होते हुए भैंसाली अड्डे जाना था। इस रूट पर परतापुर इंटरचेंज पर सबसे अधिक जाम लगा इसके बाद रोहटा रोड पर बसों को जाम से जूझना पड़ा। 5. मुजफ्फरनगर, रुड़की की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें गढ़, मुरादाबाद व हापुड़ की ओर जाना था उनको जीरोमाइल चौराहे से कमिश्नर आवास, जेल चुंगी, तेजगढ़ी की तरफ से निकाला गया। इस कारण से जीरोमाइल और जेल चुंगी चौराहे पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही।6. गढ़-मुरादाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें मुजफ्फरनगर, शामली व बागपत की ओर जाना था उनको तेजगढ़ी चौराहे से जेल चुंगी, कमिश्नर आवास, जीरोमाइल होकर निकाला गया इससे जीरोमाइल, तेजगढ़ी, जेलचुंगी पर अतिरिक्त ट्रैफिक भार के कारण बार बार जाम लगता रहा।