Meerut: शहर में जहां मोदी की रैली का शंखनाद हो रहा था वहीं बदमाश लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे. कंकरखेड़ा थाना एरिया में रोहटा रोड पर पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर एक सर्राफ से दिन दहाड़े बदमाशों ने एक सर्राफ की दुकान पर धावा बोला. जहां बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूटपाट शुरू की और विरोध करने पर सर्राफ को चाकू घोंपते हुए तमंचा से पेट के साइड में सटाकर गोली मार दी. बदमाश लाखों की ज्वैलरी और कैश लूटकर भाग गए. सूचना पर किसी तरह पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसने दम तोड़ दिया.


यह थी वारदातकंकरखेड़ा थाना एरिया की सरस्वती विहार कॉलोनी में रोहित शेरवाल (28) पुत्र अशोक शेरवाल का परिवार रहता है। रोहित की रोहटा रोड पर पूजा ज्वैलर्स के नाम से सर्राफ की दुकान है। रविवार को रोहित ने सुबह अपनी दुकान खोली थी। उसके साथ में उसका भतीजा रवि और नौकर अमित भी दुकान पर थे। करीब ग्यारह बजे दो बाइक पर सवार होकर चार बदमाश दनदनाते हुए आए। बदमाशों ने आते ही रोहित को कब्जे में ले लिया। वहीं मासूम भतीजे और नौकर को भी धमकाते हुए एक तरफ बैठा दिया।चाकू घोंपा और गोली मार दी


अभी रोहित इन बदमाशों के बारे में कुछ समझ पाता और कुछ पूछता उसके पेट में चाकू मार दिया। जैसे ही रोहित ने इनका विरोध किया तो एक बदमाश ने तमंचा निकालकर पेट में गोली मार दी। इसके बाद ये बदमाश दुकान के अंदर से ज्वैलरी और कैश लूटकर बाइक से दौराला की ओर फरार हो गए। इस बीच आसपास किसी को कुछ पता भी नहीं चला। जबकि आसपास ठेले वाले और पुलिस चौकी है। बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से रोहित को केएमसी हॉस्पिटल इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

परिवार में कोहराम

उधर पुलिस छानबीन में जुटी रही और इधर रोहित ने दम तोड़ दिया। इस मामले के बाद रोहित के परिवार में कोहराम मचा था। अभी रोहित के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। उसकी मौत के बाद मानो परिवार पर कष्टों का पहाड़ टूट गया हो। वहीं पुलिस ने पहुंचकर रोहित के भतीजे और नौकर अमित से पूछताछ की। दोनों ही काफी डरे हुए थे। रैली के बाद एसपी क्राइम भी मौके पर गए। फिर रोहित के घर पहुंचे। काफी देर तक पूछताछ की और बदमाशों के बारे में जानकारी का प्रयास किया। रोहित की मौत के कारण पुलिस यह पता नहीं कर पाई कि दुकान से कितना माल गया। वहीं माना जा रहा है कि बदमाश लाखों रुपए के जेवरात और कैश ले गए हैं।दो दिन का अल्टीमेटम
वारदात के बाद मौके पर पहुंचे व्यापारियों ने बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस को चेतावनी दी। जिसमें व्यापारियों का कहना है कि अगर दो दिन में पुलिस बदमाशों को नहीं पकड़ती तो दुकानें बंद कर दी जाएंगी। व्यापारियों में संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने परिवार को सांत्वना दी और बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। वहीं दुकान के बाद आसपास के व्यापारियों से भी इस मामले में पूछताछ की गई।"दुकान से कितना माल गया इस बारे में पक्का नहीं कहा जा सकता। नौकर से पूछा गया तो उसने कुछ ही माल जाने की बात बताई। बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही हाथ आ जाएंगे." - महावीर सिंह, एसओ कंकरखेड़ा

Posted By: Inextlive