संशोधित डेटशीट जारी एक अगस्त से होगी परीक्षा
मेरठ (ब्यूरो)। यूनिवर्सिटी परिसर और संबद्ध कालेजों में चल रहे बीबीए, बीसीए, बीएएलएलबी पांच वर्षीय, बीजेएमसी, बी-वोक, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएलआइ साइंस, बीपीर्ईएस, एमजेएमसी, एमआइबी, एमएससी बायोटेक्नोलाजी, एमएससी बायोकेमिस्ट्री, एमएससी माइक्रोबायोलाजी, एमएससी बायोइनफार्मेटिक्स, एमसीएस, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमएससी ह्यूमन डेवलपमेंट, एमएफए, बीटेक, एमबीए इन सीएस या सिविल, एमएलआइ साइंस, बीबीए-एचए, एमबीए-एचए, एमपीर्ईएस, एमपीएड, एमएड आदि पाठ्यक्रमों और बीएफए, बीएससी बायोटेक्नोलाजी, बीएससी आनर्स बायोटेक्नोलाजी, बीएससी माइक्रोबायोलाजी, बीएससी आनर्स माइक्रोबायोलाजी, बीएससी आप्टोमेट्री, बीए-बीएड, बीर्ई-बीएड, बीपीएड, बीपीटी, बीओटी, बीएमएलटी, बीएमएम, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी इन नर्सिंग, एमओटी, एमएससी नर्सिंग आदि परीक्षाएं एक अगस्त से शुरू होगी।
एमबीबीएस सप्लीमेंट्री परीक्षा फार्म 23 तक भरें
सीसीएसयू ने एमबीबीएस द्वितीय प्रोफेशनल, एमबीबीएस तृतीय प्रोफेशनल पार्ट-1 एवं तृतीय प्रोफेशनल पार्ट-2 पाठ्यक्रमों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की केवल सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के लिए फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह परीक्षा फार्म सीसीएसयू की वेबसाइट पर आनलाइन भरे जा रहे हैं। अभ्यर्थियों के लिए ध्यान देने वाली बात यह भी है कि एमबीबीएस द्वितीय प्रोफेशनल की परीक्षा में नए व पुराने दोनों पैटर्न के छात्र शामिल किए जाएंगे। उसी के अनुरूप छात्र-छात्राएं परीक्षा फार्म भरें। सीसीएसयू की वेबसाइट पर शनिवार को ही परीक्षा फार्म भरने का ङ्क्षलक सक्रिय कर दिया है। सीसीएसयू की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों द्वारा आनलाइन परीक्षा फार्म भरने एवं आनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई है। छात्रों को भरे गए परीक्षा फार्म को संबंधित कालेज में जमा कराने के लिए 25 जुलाई तक का समय मिलेगा।
वही कालेजों को छात्रों के परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय में 27 जुलाई तक जमा करा देने होंगे। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म भरते समय अपना फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना अनिवार्य है। विद्यार्थी अपने परीक्षा फार्म पर अलग से फोटो न चिपकाए। परीक्षा फार्म निरस्त कर दिया जाएगा। परीक्षा फार्म भरते समय सभी जानकारियों को ठीक से पढऩे के बाद ही भरें। परीक्षा फार्म केवल एक बार ही भरने का मौका मिलेगा।