केस में हीलाहवाली बरतने पर फटकारा
मेरठ (ब्यूरो)। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने सोमवार को मेरठ का दौरा किया। सबसे पहले सर्किट हाउस पहुंचने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पश्चिम क्षेत्र मीडिया प्रभारी नासिर सैफी ने कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया। इसके बाद अशफाक सैफी ने मृतक वानिया शेख के रशीदनगर स्थित आवास पर सांत्वना दी।
आंखे छलक उठींमृतक वानिया शेख के दादा ने अपना दर्द बयंा किया तो आयोग चेयरमैन अशफाक सैफी की आंखे छलक उठी। अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ने कहा कि मोदी सरकार एंव योगी सरकार ईमान, इकबाल और इंसाफ की सरकार है। आयोग दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करेगा। सुभारती यूनिवर्सिटी भी गए
सुभारती विश्वविद्यालय मे घटनास्थल का निरीक्षण किया। सुभारती प्रशासन से मामले की पूरी जानकारी ली, मामले की विवेचना कर रहे सोनवीर सिंह तोमर को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।