श्री बाबा कालेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा कैंट बोर्ड दिया गया ज्ञापन।

मेरठ (ब्यूरो)। कैंट स्थित श्री बाबा कालेश्वर महादेव मंदिर के आसपास गंदगी व वाहन के पहियों में मांसाहारी अवशेष आने का समिति के सदस्यों ने विरोध किया। समिति द्वारा इस अवसर पर कैंट के आलाधिकारियों व प्रशासन दोनों को इस संंबंध में लेटर लिखा गया। जिसमें उन्होंने जिक्र किया है कि यहां मांसाहारी अवशेष मंदिर के सामने मार्ग को गंदा करते हैं, जिससे मंदिर परिसर दूषित होता है, आसपास गंदगी है उसको भी साफ कर सौंदर्र्यीकरण किया जाए।

भावनाओं से जुड़ा है मामला
समिति के महामंत्री अमन गुप्ता व संयोजक सौंदर्यकरण विपुल सिंघल ने बताया कि मंदिर के आसपास गंदगी के खत्ते बने हुए है, इसके साथ ही वाहनों के पहियों से मांस के अवशेष आते हैं, जिससे पूजा भी संपन्न न होकर खंडित हो जाती है, इसके साथ ही यहां से स्कूल कॉलेजों के बच्चों का बड़ी संख्या में आना जाना होता है, दुर्गंध के कारण वो बीमारी के शिकार हो जाते हैं।

मंदिर तक बदबू आती है
उनका कहना था कि महाशिवरात्रि पर्व जो हिंदुओं का महापर्व है, इसमें भी यहां बहुत भक्त आएंगे और इतनी गंदगी व मांस के अवशेष व बदबू से पूजा खंडित होगी, ये हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस भी पहुंचा रहा है। ऐसे में इसका हल करना होगा। इसके साथ ही यहां के खत्त्ते को विलोपित कराने तथा सौंदर्यकरण की मांग भी समिति द्वारा की गई। मौके पर अनिल, पवन, संजय, सतेंद्र, नंदन आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive