रैपिड एक्स में महिलाओं के लिए होगी विशेष सुविधा
मेरठ ब्यूरो। रैपिडएक्स में महिलाओं की सुविधा के लिए प्रत्येक ट्रेन में एक कोच महिलाओ के लिए आरक्षित होगा। ताकि महिलाओं के लिए सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित की जा सके। इसके तहत दिल्ली से मेरठ की दिशा में आगे से दूसरा कोच महिलाओं के लिए आरक्षित होगा। साथ ही सभी बोगियों में महिलाओं के लिए 10 अतिरिक्त सीटें आरक्षित की गई हैं। इसके अलावा छोटे बच्चों के लिए डायपर- चेंजिंग रुम की सुविधा स्टेशन पर दी जा रही है। महिलाओं के लिए 10 अतिरिक्त सीटें होंगी आरक्षित
एनसीआरटीसी प्रारम्भ से ही रैपिडएक्स के माध्यम से महिलाओं के लिए सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। आरक्षित महिला कोच का प्रावधान इसी दिशा में लिया गया एक कदम है। इसके तहत दिल्ली से मेरठ की की दिशा में ट्रेन का दूसरा कोच यानी प्रीमियम कोच के ठीक बाद वाला कोच महिला कोच होगा, जबकि मेरठ से दिल्ली की दिशा में आते हुए यह ट्रेन की आखिरी से दूसरा कोच, यानी प्रीमियम कोच से ठीक पहले वाला कोच होगा। महिला कोच की पहचान सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक स्टेशन के प्लेटफार्म पर और ट्रेन के दरवाजों के खुलने के स्थान पर साइन या संकेतक लगाए गए हैं। इस आरक्षित महिला कोच में 72 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। इसके साथ ही, ट्रेन के अन्य डिब्बों में भी महिलाओं के लिए 10 अतिरिक्त सीटें आरक्षित की गयी हैं। छोटे बच्चों के लिए भी रहेगी सुविधा छोटे बच्चों के साथ यात्रा कर रहे महिलाओ की सुविधा का ख़ास ख्याल रखते हुए, हर उस स्टेशन पर जिसे अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों के साथ एकीकृत किया गया है, वहा पर डायपर- चेंजिंग स्टेशन का प्रावधान भी किया गया है। प्रत्येक रैपिडएक्स ट्रेन में एक ट्रेन अटेंडेंट की नियुक्ति भी की जाएगी जो यात्रियों को ट्रेन में उपलब्ध सुविधाओं से परिचित कराने और उनकी सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह ट्रेन अटेंडेंट प्रीमियम कोच में तैनात रहेगा और आवश्यकतानुसार जरूरतमंद यात्रियों की सहायता करेगा।तीसरी नजर की निगरानी में रहेगी महिलाओं की सुरक्षा
एनसीआरटीसी का प्रयास है कि महिलाएं अपनी यात्रा के दौरान सुरक्षित महसूस करें, चाहे वे अकेले यात्रा कर रही हों या किसी के साथ। इसे सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन परिसर और उसके आसपास चौबीसों घंटे निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही स्टेशन परिसर और उसके आसपास विभिन्न गतिविधियों पर नजऱ रखने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। प्रत्येक स्टेशन पर प्लेटफार्म स्क्रीन डोर्स (पीएसडी), ट्रेन में व्हीलचेयर/स्ट्रेचर के लिए आरक्षित स्थान और प्रत्येक स्टेशन पर स्ट्रेचर लाने-ले जाने के लिए लिफ्ट यात्रियों की सुविधा के लिए एनसीआरटीसी द्वारा किए गए विभिन्न उपायों में से कुछ हैं। साथ ही, एलईडी लाइट से प्रकाशित पैदल यात्री-अनुकूल पथ, लिफ्ट/एस्कलेटर, यात्रियों के लिए बैठने की जगह और अन्य यात्री-केंद्रित सुविधाएं स्टेशनों पर सार्वभौमिक पहुंच की सुविधा प्रदान करेंगी।