रेशम के धागों की राखी, बाजार में बढ़ी डिमांड
्मेरठ (ब्यूरो)। पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन पर्व सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इसके अनुसार इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को है। इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधेंगी। इस समय बाजार में कोलकाता, अहमदाबाद, राजकोट, मुंबई, बड़ौदा और मेरठ की राखी छाई हुई है। इसमें भी हर साल की तरह इस बार भी स्टोन, कुंदन जड़े हुए रेशम के धागे की राखियों की मांग सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही ब्रेसलेट की तरह दिखने वाली व डायमंड की तरह दिखने वाली राखी की मांग भी ज्यादा है।
भाई के साथ भाभी की राखी
भाई के साथ भाभियों के हाथ पर भी राखी बांधने का चलन हर साल बढ़ता जा रहा है। इसको देखते हुए बाजार में भाई के अलावा भाभी के लिए लुंबा राखी, कंगन राखी, अमेरिकन डायमंड राखी का नया स्टॉक सजा हुआ है। बाजारों में राखी की थाल सजाने के लिए छोटे -छोटे नारियल, रोली चंदन, दीपक भी पेंकिग मिल रहा है। इसके साथ ही बच्चों के लिए काटरून राखी भी खूब पसंद की जा रही हैं। इसमें मोटू पतलू, डोरिमॉन, बाहुबली, छोटा भीम, सिनचेन कार्टून कैरेक्टर समेत लाइट व म्यूजिकल राखियां बच्चों के लिए खूब पसंद की जा रही हैं।
रक्षाबंधन पर्व के लिए राखी और पूजा की थाली की खरीदारी शुरू हो चुकी है। इस बार छोटी और डिजाइनर राखी काफी पसंद की जा रही है।
- सुरेश
पिछले साल की अपेक्षा इस बार कारोबार में बढ़ोतरी हुई है। इस बार स्टोन, एडी और कुंदन राखी ज्यादा पसंद की जा रही है।
- पुष्पा
भाईयों के लिए ब्रेसलेट और रेशमी धागे की राखियां और भाभी के लिए कंगन राखी के अच्छे डिजाइन इस बार बाजार में आए हैं। ये राखियां लंबे टाइम तक सेफ रहती हैं और स्टाइलिश भी है इसलिए खरीदते हैं।
- मुस्कान
हमें तो सिंपल राखी अधिक पसंद है। यह अधिक दिनों तक चलती है। भाईयो के हाथ में अच्छी लगती हैं। बाकि बच्चों के लिए इस कार्टून करेक्टर की राखियां काफी अच्छी आई हैं।
- शिवानी