राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर निगम परिसर में राष्ट्रगान गाया गया. महापौर सुनीता वर्मा ने झंडारोहण किया. इसमें नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा अपर नगर आयुक्त सहायक नगर आयुक्त सहित समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे.


मेरठ। टाउन हॉल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया गया। टाउन हॉल में एक मीटिंग की गई। इसकी अध्यक्षता महापौर सुनीता वर्मा ने की। बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम का गायन किया गया और नगर निगम मेरठ द्वारा स्वच्छता की थीम पर बनाई गई गीत का महापौर सुनीता वर्मा द्वारा अनावरण किया गया। सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय द्वारा देश के दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी गई। छात्रों ने मनाई गांधी जयंती
लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के नव निर्मित एलटी कॉम्लेक्स में महात्मा गांधी के जन्म जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। एमबीबीएस की छात्राओं ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया। जिसमें प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने महात्मा गांधी के दिखाये हुए सत्य अहिंसा के रास्ते पे चलने की अपील की। डॉ अरुण कुमार आचार्य कम्यूनिटी मेडीसिन विभाग ने गांधी जी का जीवन परिचय विस्तार से बताया। डॉ विभु साहनी आचार्य फार्मेसी विभाग ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जितनी भी जनहित की योजनाएं चल रही है उनको विस्तार से बताया, सफल संचालन डॉ मेघा कुलश्रेष्ठ ने किया, डॉ रचना चौधरी ने सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डॉ तुंगवीर सिंह आर्य, डॉ शुभाष सिंह, डॉ उर्मिला कार्या, डॉ प्रीती सिन्हा,डॉ विजय जयसवाल, डॉ मोनिका शर्मा, गौरव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive