साकेत से शुरू हुआ क्यूआर कोड अभियान
मेरठ (ब्यूरो). आउटसोर्स पर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए मंगलवार को भवनों पर क्यूआर कोड लगाने के अभियान की शुरुआत कर दी गई। नगर आयुक्त मनीष बंसल ने साकेत सोसायटी में अभियान की शुरुआत करते हुए डोर टू डोर सर्वे का शुभारंभ किया।
किया पहला रजिस्ट्रेशनअभियान की शुरुआत कॉलोनी के उपाध्यक्ष शशांक शर्मा के घर पर क्यूआर कोड चस्पा करके की गई। बीवीजी इंडिया लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी ने भवन स्वामी से उनका रजिस्ट्रेशन किया। इस दौरान बीवीजी इंडिया लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सलिल और उनके सर्वेयर मौजूद रहे।
15 घरों का बनेगा क्लस्टर
इस दौरान नगर आयुक्त मनीष बंसल ने कहा कि 15 घरों का एक क्लस्टर बनेगा। प्रत्येक घर में क्यूआर कोड चस्पा होंगे। कूड़ा कलेक्शन और यूजर चार्ज भुगतान के बारे में जानकारी देने के लिए एक स्टीकर भी चस्पा किया जाएगा। कहा कि जब मार्च में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शुरू होगा तो क्यूआर कोड स्कैन करने के साथ ही यह पता किया जा सकेगा कि उस घर से पूरा उठाया जा रहा है या नहीं। इसके साथ ही उस घर के भवन स्वामी का ब्योरा भी मोबाइल एप पर दर्ज किया जाएगा। यह एप गुरुवार से लोग प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। इसमें भवन स्वामी का नाम, पता, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर जैसी जरूरी जानकारी शामिल दर्ज की जाएगी।
बीवीजी इंडिया लिमिटेड कंपनी के सर्वेयर डोर टू डोर सर्वे के दौरान ड्रेस और आईडी कार्ड में रहेंगे। ड्रेस पर नगर निगम मेरठ और बीवीजी इंडिया लिमिटेड लिखा होगा। ताकि लोगों को पहचान की कोई परेशानी न हो। नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक
इसके दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए दिल्ली की पी क्लाउड संस्था ने साकेत स्थित धनवंतरी अस्पताल और गोल मार्केट में नुक्कड़ नाटक किया। लोगों को कूड़ा सड़क पर फेंकने से होने वाले दुष्प्रभाव बताए गए। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, सहायक नगर आयुक्त बृजपाल सिंह, जोनल सेनेट्री इंचार्ज अरुण खरखौदिया समेत निगम के सफाई एवम खाद्य निरीक्षक मौजूद रहे।