डालो सेल्फी और वीडियो, बनो स्वच्छता हीरो
मेरठ (ब्यूरो). अगर आप साफ सफाई के शौकीन हैं और अपने क्षेत्र गली-मोहल्ले में गंदगी पसंद नहीं करते हैं तो स्वच्छता हीरो बन सकते हैं। नगर निगम आपके इस योगदान का सम्मान करेगा। साथ ही आपको शहर का स्वच्छ सिटी हीरो घोषित भी करेगा। स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में शहर के लोगों के योगदान के लिए नगर निगम ने हर साल की तरह इस साल भी स्वच्छता की प्रतियोगिता शुरू की है। इस प्रतियोगिता में नगर निगम शहर की साफ सफाई में योगदान करने वाले लोगों को सम्मानित करेगा।
शुरू हुई स्वच्छता हीरो की तलाश
स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में शहर के लोगों को जोडऩे और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नगर निगम ने स्वच्छता हीरो की तलाश शुरू कर दी है। स्वच्छता हीरो शहर के वो शख्स होंगे जो अपने घर, आसपास, कॉलोनी, पार्क, गली, मोहल्ले या बाजार में साफ सफाई रखते हैं। साथ ही लगातार इसके लिए प्रयास भी करते हैं।
वाट्सएप पर दें वीडियो व सेल्फी
ऐसे लोगों को सम्मानित करने के लिए नगर निगम ने वाट्सएप नंबर 9557353528 जारी किया गया है। इस नंबर पर शहर के लोग स्वच्छता से संबंधित अपने कार्य से जुड़ी सेल्फी या वीडियो भेज सकते हैं। इन सेल्फी और वीडियो के आधार पर नगर निगम स्वच्छता के हीरो का चयन करेगा और उनको सम्मानित करेगा।
स्वच्छता हीरो में शहर के लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि हम उनको दूसरों के लिए प्रेरणा के तौर पर प्रस्तुत कर सकें। लोग एक दूसरे से सीख लेकर अपने शहर को साफ सुथरा बनाने में योगदान करें।
-डॉ। गजेद्र सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी