गांव वाले नहीं चाहते खाप पंचायत
- पब्लिक बोली, नहीं चाहते गांव में पंचायत का आयोजन
- एसडीएम और इंस्पेक्टर की मौजूदगी में किया ऐलान Sardhana : अहमदाबाद गांव में 28 जून को प्रस्तावित सर्वखाप पंचायत के स्थल का शुक्रवार को एसडीएम शिवकुमार और इंस्पेक्टर मेहर सिंह ने दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों से इस पंचायत को रोकने और आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों ने बिना अनुमति पंचायत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही। शोषण के विरोध का दावा बता दें कि छुर निवासी सुधीर तालियान ने 28 जून को अहमदाबाद गांव में सर्वखाप पंचायत के आयोजन का एलान किया है। उनका कहना है कि पंचायत व्यवस्था परिवर्तन को लेकर आहूत की गई है। पंचायत में आजादी के बाद भी अंग्रेजों की बनाई गई शोषणकारी व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। मगर क्षेत्र के गांवों में पंचायत का विरोध खड़ा हो गया।अफसर पहुंचे मनाने
किसी बवाल की आशंका के चलते ग्रामीण पंचायत का आयोजन नहीं होने देना चाहते। सर्वखाप पंचायत के विरोध में गुरुवार को छुर गांव में भी पंचायत हुई थी। जिसमें एसडीएम, सीओ और इंस्पेक्टर की मौजूदगी में ग्रामीणों ने पंचायत में शामिल नहीं होने का ऐलान किया। शुक्रवार को एसडीएम शिवकुमार और इंस्पेक्टर मेहर सिंह ने पंचायत स्थल का दौरा किया।
नहीं चाहते पंचायत इस दौरान अहमदाबाद के ग्रामीणों ने दो टूक कहा कि वह अपने गांव में कोई पंचायत नहीं चाहते। जबरन उनके गांव में कुछ लोग पंचायत कर माहौल खराब करना चाहते हैं। इसका खामियाजा गांव के लोगों को भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने अधिकारियों से पंचायत रोकने की मांग की। एसडीएम और इंस्पेक्टर ने आश्वासन दिया कि गांव में कोई पंचायत नहीं होने दी जाएगी। यदि कोई जबरन पंचायत करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फोटो परिचय - अहमदाबाद गांव में पंचायत स्थल पर ग्रामीणों से वार्ता करते एसडीएम और इंस्पेक्टर।