Meerut News : मेडिकल कॉलेज में नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के प्रैक्टिस सेशन का आयोजन
मेरठ (ब्यूरो)। रविवार को लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मेरठ प्रांत के 12 मेडिकल कालेजों के लगभग 180 चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र धनीराम, विशिष्ट अतिथि डॉ। आरसी गुप्ता प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, प्रांत अध्यक्ष डॉ। विरोत्तम तोमर, सचिव डॉ। विश्वजीत बेंबी, डॉ। विनोद भारती, डॉ। उमंग एवम् डॉ। ज्ञानेश्वर टोंक विभागाध्यक्ष हड्डी रोग ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत् सुभारंभ किया, जिसका संचालन डॉ। ललिता चौधरी ने किया। अभ्यास वर्ग मेरठ प्रांत के सहारनपुर मेडिकल कॉलेज, मुज्जफरनगर मेडिकल कॉलेज, गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ साइंसेज ग्रेटर नोएडा, कल्याणसिंह गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज बुलंदशहर, रामा मेडिकल कॉलेज, सरस्वती मेडिकल कॉलेज, बिजनौर मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ मेरठ महानगर के प्रमुख चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया।
नर सेवा नारायण सेवा के भाव
इस कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग में मुख्य अतिथि धनीराम ने सेवा की अवधारणा विषय पर अभ्यास वर्ग में आए युवा चिकित्सकों का मार्गदर्शन किया। अभ्यास वर्ग के विशिष्ट अतिथि डॉ। आरसी गुप्ता ने युवा चिकित्सकों को स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा करने का मार्ग बताया, साथ ही मैनेजमेंट के गुरु सीखने की शिक्षा दी। इस अवसर पर एनएमओ मेरठ प्रांत के सह सचिव डॉ। ज्ञानेश्वर टोंक ने कार्यक्रम में पधारे सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। नर सेवा नारायण सेवा के भाव को मानने वाला यह संगठन स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानता है। एलोपैथिक चिकित्सा के क्षेत्र में यह संगठन 1977 से निरंतर कार्य कर रहा है। जिसमें वरिष्ठ चिकत्सक व युवा चिकित्सक छात्र-छात्राएं सदस्य बनकर देश भर में सेवा कार्य कर सकते हैं। संगठन की देश के सभी प्रांतों में कार्यकरिणी के साथ साथ लगभग 300 से अधिक मेडिकल कॉलेज में इकाईयां हैं जो निरन्तर सेवा के प्रकल्पों को चलाती हैं।
जिम्मेदार नागरिक बनाना उददेश्य
सेवा के माध्यम से यह संगठन देश के विभिन्न प्रांतो में स्वास्थ्य सेवा यात्राओं का आयोजन कर युवा चिकित्सकों को समाज के वंचित लोगों तक पहुंचता है। जहां जरूरतमंद स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाई वितरण किया जाता है। नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन का उद्देश्य युवा चिकित्सकों को शुरुआत से ही सेवा भाव से जोड़कर उनको देश के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक बनता है। प्रांत अभ्यास वर्ग में डॉ। विनोद कुमार सिंह द्वारा एनएमओ का परिचय देते हुए एनएमओ के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। डॉ। सुभाष धैया, डॉ। विनय कुमार सिंह ने सभी युवा चिकित्सकों को बेसिक लाइफ सपोट की ट्रैनिंग दी। कार्यक्रम में एनएमओ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ। मनीष पांडें ने आगामी कार्य योजना के ऊपर मार्गदर्शित किया। प्रांत अभ्यास वर्ग में विभिन्न विषयों पर समूह चर्चा भी आयोजित की गई।