मार्कशीट अपलोड करने के लिए आज से पोर्टल खुला
मेरठ, (ब्यूरो)। 23 दिसंबर को चौधरी चरण ङ्क्षसह विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह है। इसमें अधिकांश विषयों के टापर्स छात्र- छात्राओं की मेरिट लिस्ट घोषित की जा चुकी है। कुछ विषयों में अभी रिजल्ट नहीं घोषित हुआ है। इसमें कई कालेजों ने आंतरिक और मौखिक परीक्षा का अंक नहीं भेजा है, जिसकी वजह से अभी भी कई विषयों के रिजल्ट रुके हुए हैं। दीक्षा को देखते हुए अधूरे रिजल्ट को घोषित किया जा रहा है। बुधवार को विश्वविद्यालय ने एमपीएड फोर्थ सेमेस्टर, बीपीएड सेकेंड ईयर, बीएफए, एमएड फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया। इसके अलावा बीपीएड प्रथम वर्ष, बीएफए प्रथम वर्ष, बीएससी होम साइंस पहले सेमेस्टर, दूसरे और पांचवे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। एमए समाजशास्त्र प्रथम और अंतिम वर्ष का रिजल्ट भी आ गया है। छात्र- छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर गुरुवार को अपना रिजल्ट देख सकते हैं।