बिरयानी खा रहा हत्यारोपी पुलिस को देख दौड़ा, घेराबंदी कर दबोचा
कंकरखेड़ा हाईवे स्थित होटल से दबोचा उस्मान खान पांच नवंबर 2020 से चल रहा था फरार
हत्याकांड में अब तक छह आरोपियों को पुलिस भेज चुकी है जेल Meerut। कंकरखेड़ा हाईवे स्थित खाना खजाना होटल में बिरयानी खा रहा हत्यारोपी उस्मान खान पुलिस को देखते ही प्लेट फेंककर भागने लगा। घेराबंदी कर पुलिस ने हत्यारोपियों को धर दबोचा। हसीमुद्दीन हत्याकांड में आरोपी उस्मान 10 नवंबर से फरार चल रहा था। ये है मामलाकंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में गांव जिटौली निवासी हसीमुद्दीन पुत्र सैदुद्दीन रंगाई-पुताई का काम करता था। पुलिस तफ्तीश में हसीमुद्दीन की जिटौली गांव निवासी इकबाल के घर पर कई लाख रुपये की कमेटी डली हुई थी। साथ ही हसीमुद्दीन का इकबाल की बेटी से प्रेम-प्रसंग था। इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को भी थी। 20 नवंबर 2020 को हसीमुद्दीन अपने घर से काम पर गया था। उसके बाद वह वापस घर नहीं आया। पीडि़त परिवार ने अज्ञात में केस दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर जिटौली गांव निवासी मुनाफ को पकड़ा। जानकारी न होने पर मुनाफ को छोड़ दिया गया। इसके बाद पुलिस ने युवती के मामा सुलेमान और भाई शारिक को पकड़ा, जिन्होंने हसीमुद्दीन की हत्या करना स्वीकार किया था। पुलिस ने सुलेमान और शारिक की निशानदेही पर युवती, उसके पिता इकबाल, मां शहनाज को धर दबोचा था। सभी ने हत्याकांड स्वीकार किया। पाबली के जंगल से हसीमुद्दीन के खून से सने कपड़े और चाकू भी बरामद किया। पांचों हत्यारोपियों को जेल भेजा गया, मगर युवती का मामा उस्मान खान फरार था, जिसे रविवार को हाईवे के होटल पर बिरयानी खाते हुए गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने बताया कि आखिरी हत्यारोपी उस्मान खान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।