Meerut News : विजयदशमी पर पुलिस का पैदल मार्च, प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश
मेरठ (ब्यूरो)। दशहरा विजयदशमी के मद्देनजर शहर में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों ने शहर में विभिन्न क्षेत्रों में पैदल गश्त किया। आयुक्त मेरठ मंडल और पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र के संयुक्त नेतृत्व में एसएसपी ने मय भारी पुलिस के साथ रामलीला स्थलों पर पैदल गश्त की गई और सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए।
सड़क पर उतरा प्रशासनिक अमला
गश्त के दौरान कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे। एवं नचिकेता झा, पुलिस महानिरीक्षक के संयुक्त नेतृत्व में एसएसपी डॉ। विपिन ताड़ा एवं अन्य अधिकारियों के साथ मौजूद रहे। इस दौरान सबसे पहले विजयादशमी दशहरा के पर्व को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना टीपीनगर क्षेत्र अंतर्गत रामलीला मैदान स्थित रावण दहन स्थल का भौतिक निरीक्षण कर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लिया गया। इसके बाद सभी अधिकारीगण द्वारा भारी पुलिस बल के साथ थाना टीपीनगर क्षेत्र अंतर्गत रामलीला मैदान से फुटबॉल चौराहे तक पैदल गश्त की गई।
रामलीला मैदानों का निरीक्षण
इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मय पुलिस बल के साथ थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत सूरजकुण्ड रामलीला मैदान स्थित रावण दहन स्थल का भौतिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लिया गया एवं पैदल गश्त की गई। इस दौरान सूरजकुंड मैदान के बाद यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने, बेरिकेडिंग कर निगरानी रखने और यातायात डायवर्जन प्लान की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान सभी क्षेत्र के थाना प्रभारियों को पूरी तरह अलर्ट रहने और निगरानी के सख्त निर्देश दिए गए।