शोरूम लूट का राजफाश न होने पर बाजार बंद करने की चेतावनी
दिल्ली रोड पर इलेक्ट्रानिक शोरूम में लूट के 24 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ
रिठानी व्यापार संघ के पदाधिकारी एसएसपी से मिले, जल्द राजफाश की मांग Meerut। परतापुर क्षेत्र में दिल्ली रोड पर इलेक्ट्रानिक शोरूम में व्यापारी से दिनदहाड़े हथियारों के बल पर लूटपाट से व्यापारियों में रोष है। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। गुरुवार को रिठानी व्यापार संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में व्यापारी एसएसपी आफिस पहुंचे। उन्होंने कप्तान से घटना का जल्द राजफाश व क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। ऐसा न होने पर बाजार बंद करने की चेतावनी दी। ये था मामलारिठानी निवासी अंकित दीक्षित का दिल्ली रोड पर श्रीराम इलेक्ट्रानिक्स नाम से शोरूम है। शोरूम के ऊपर ही अंकित परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार शाम करीब चार बजे अंकित अपने बेटे लकी व मोहन के साथ शोरूम में बैठे थे। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश शोरूम में घुस गए। एक बदमाश ने हेलमेट व दूसरे ने कपड़े से मुंह को ढक रखा था। उन्होंने व्यापारी की कनपटी पर पिस्टल सटा कर उनसे सोने की चेन लूट ली। बदमाशों के हाथों में हथियार देखकर बच्चे घबराकर काउंटर के नीचे छिप गए और उनकी चीख निकल गई। इस पर बदमाश गल्ले में रखी नकदी छोड़कर भाग गए। रिठानी व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुनील वर्मा के नेतृत्व में व्यापारी पुलिस आफिस पहुंचे और एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मिले। एसएसपी ने उन्हें घटना के जल्द राजफाश का आश्वासन दिया। इस दौरान आदित्य शर्मा, सत्य प्रकाश शर्मा, विजेंद्र पाल, जय प्रकाश मित्तल, अशोक शर्मा आदि मौजूद रहे।