पुलिस-प्रशासन नहीं रोक पाया सर्वखाप पंचायत
- दबथुवा के जंगल में गुपचुप तरीके से हुई पंचायत
- सुधीर को चुना गया तालियान खाप का मुखिया Meerut : पुलिस-प्रशासन लाख प्रयास के बावजूद भी सर्वखाप पंचायत नहीं रोक पाया। खाप चौधरियों ने ऐनवक्त पर पंचायत का स्थान फिर से बदलकर पुलिस-प्रशासन को चकमा दे दिया। दबथुवा के जंगल में एक छोटे से बाग में पंचायत हुई, जिसमें मेरा गांव-मेरी सरकार मुद्दे पर चर्चा की गई। इसके साथ ही छुर निवासी सुधीर तालियान को पंचायत में तालियान खाप का चौधरी चुन लिया गया। पंचायत का ऐलानछुर गांव निवासी सुधीर तालियान ने 28 जून को अहमदाबाद गांव में सर्वखाप पंचायत का एलान किया था। पुलिस- प्रशासन जहां इस पंचायत को रोकने में जुट गया था। वहीं छुर, अहमदाबाद और करनावल में बैठक कर ग्रामीणों ने भी पंचायत का विरोध किया। शनिवार को खाप चौधरियों ने पंचायतस्थल बदल कर नानू गंगनहर पुल के निकट करने की घोषणा कर दी।
रविवार सुबह से ही नानू पुल पर एसडीएम शिवकुमार एक कंपनी पीएसी, छह थानों की फोर्स और तीन सीओ के साथ मौके पर डट गए। अहमदाबाद, सरधना गंगनहर पुल, दबथुवा में भी पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए। मेरा गांव मेरी सरकार पर चर्चाकरीब 12 बजे तक पंचायतस्थल पर जब कोई नहीं पहुंचा तो अधिकारियों को लगने लगा की पंचायत अब नहीं होगी, जबकि आयोजकों ने पंचायत का स्थान बदल दिया। दबथुवा के जंगल में माइनर के पास एक बाग में पंचायत शुरू कर दी। पंचायत में मेरा गांव मेरी सरकार मुद्दे पर चर्चा हुई। इसका खाप चौधरियों ने समर्थन किया और इस प्रस्ताव को प्रधानमंत्री को भेजने पर सहमति बनी। पंचायत के आयोजक सुधीर तालियान को सर्वसम्मति से तालियान खाप का चौधरी चुन लिया गया। महेंद्री वैना ने सुधीर तालियान का तिलक किया और खाप चौधरियों ने पगड़ी बांधी। इसके अलावा समाज में फैली बुराइयों को भी दूर करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्षता सुखलाल ने की तथा संचालन सतपाल मास्टर ने किया। राजकुमार पप्पन, राजेश सिवाया, रतिराम, नरेंद्र सिंह, राज सिंह, जयवीर, नरेंद्र, सुशील विहान, छबील सिंह, विकास, अर्जुन, ¨रकू तालियान वैना आदि मौजूद रहे।