पुलिस ने गिरफ्तार किए दो कॉन्ट्रेक्ट किलर
- दस लाख और दुकान की एवज में ली थी बिल्डर की सुपारी
मेरठ: सरधना में बिल्डर पर हुए हमले की घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने पूरे मामले पर्दा उठा दिया है। दस लाख और दुकान के एवज में आरोपियों ने बिल्डर को गोली मारी थी। दी थी सुपारीशनिवार को पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता करते हुए एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने राजू और संदीप को गिरफ्तार करते हुए हमले में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया गया। आरोपियों ने बताया कि सुशील का गुरुविंदर उर्फ गुरु और प्रवीण उर्फ राणा से लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते गुरु और राणा ने उन्हें दस लाख और एक दुकान की एवज में सुशील की हत्या की सुपारी दी थी। हथियार भी गुरु और राणा ने ही उपलब्ध कराए थे। एसपी देहात ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
मार दी थी गोली18 मई को सरधना के देवी मंदिर मोहल्ला निवासी बिल्डर सुशील चौधरी को उनके बिनौली रोड स्थित कार्यालय में गोली मार दी गई थी। इस मामले में सुशील के भाई अनिल ने संदीप पुत्र राजकुमार, राजू पुत्र ब्रिजेश, नाजिम पुत्र नासिर को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।