शहर का एक्यूआई लेवल अभी भी खतरे के स्तर पर है। लोगों को घर से बाहर निकलते हुए जहरीली हवा में सांस लेनी पड़ रही है। शहर में सुबह शाम की हवा में स्मॉग घुल चुका है।

मेरठ (ब्यूरो)। रविवार को शादियों के कारण शहर में सुबह से वाहनों की आवाजाही अत्याधिक रही, शहर में जगह जगह कूड़े में आग के कारण देर शाम तक पॉल्यूशन का स्तर काफी अधिक रहा। रविवार को मेरठ का एक्यूआई 328 रहा यानि बेहद खराब स्तर पर। जबकि शनिवार को एक्यूआई 327 दर्ज किया गया था। एक दिन में 1 अंक के उछाल के साथ रविवार को हवा फिर से दूषित हो गई।

रविवार को एक्यूआई
बागपत 328
बुलंदशहर 356
दिल्ली 330
गाजियाबाद 331
ग्रेटर नोएडा 310
हापुड़ 359
मेरठ 328
मुजफ्फनगर 219

वीआईपी इलाके तक अभियान
दिनभर सॢकट हाउस चौराहे से लेकर कमिश्नरी चौराहे तक निगम की टीम के कर्मचारी पानी का छिड़काव और साफ सफाई कर आला अधिकारियों को अपना काम दिखाने में जुटे रहे। हालांकि दिल्ली रेाड, गढ़ रोड और हापुड़ रोड पर भी पानी का छिडकाव किया गया।

कूड़े में आग
वहीं, रविवार को बिजली बंबा समेत, माधवपुरम, नौचंदी मैदान समेत कई इलाकों में कूड़े में आग की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही है। इससे प्रदूषण के स्तर में इजाफा हो रहा है। आग पर काबू पाने में निगम भी नाकाम साबित हो रहा है।

Posted By: Inextlive