झाडू तो तबीयत से लगाओ यारो
मेरठ ब्यूरो। नगर निगम की लापरवाही के कारण शहर के कई बाजारों की स्थिति बद से बदतर है। नाले नालियों की गंदगी बाजार की सडक़ों पर सजी हुई है। जिसके कारण बाजार के व्यापारियों से लेकर खुद ग्राहक तक परेशान हैं। हालांकि निगम का दावा था कि सफाई अभियान चल रहा है लेकिन बाजारों की यह गंदगी निगम के दावों को फेल साबित कर रही है।
शारदा रोड बाजार : मेन रोड पर गंदगी
शहर का सबसे प्रमुख बाजारों में शामिल शारदा रोड बाजार पूरे साल गुलजार रहने वाला बाजार है। होली पर इस बाजार में खास रौनक रहती है। बाजार में दुकानें सजी हुई लेकिन बाजार की शुरुआत में ही शिवदुर्गा मंदिर के पास से मेन रोड पर गंदगी की भरमार बाजार की खूबसूरती बिगाड़ रही है। यहां नाले की सफाई के दौरान निकाली गई सिल्ट सडक़ पर फैली हुई है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को गंदगी का सामना करना पड़ रहा है।
पालिका बाजार : सडक़ों पर गंदगी
घंटाघर स्थित पालिका बाजार पूरे साल गुलजार रहता है होली पर भी बाजार में खासी रौनक रहती है। लेकिन यहां भी नगर निगम की सफाई के नाम पर सडक़ों पर गंदगी फैली हुई है। दुकानों से निकलने वाले कूड़े व गंदगी से ज्यादा नालों की गंदगी सडक़ किनारे फैली हुई है।
भूमिया पुल : नाले की गंदगी सडक़ पर
शहर के सबसे प्रमुख बाजार भूमिया पुल पर ओडियन नाला सबसे प्रमुख गंदगी की समस्या है। यहां नाले में गंदगी पूरे साल रहती है। लेकिन भूमिया पुल पर मेन रोड पर गंदगी का ढ़ेर त्यौहारों के दौरान लोगों की परेशानी बना हुआ है। सफाई के नाम पर हर 10 मीटर की दूरी पर नाले की गंदगी सडक़ पर सजा दी गई है। जिससे बाजार में आने वाले ग्राहक अब बाजार से दूरी बनाने लगे हैं।
खत्ता रोड : परेशान हो रहे राहगीर
भूमिया पुल से माधवपुरम जाने वाले प्रमुख खत्ता रोड पर गारमेंटस का कारोबार अधिकता से होता है। लेकिन इस रोड पर गंदगी की सफाई सप्ताह में कभी कभार ही होती है। लेकिन जब भी यहां नाले की सफाई होती है तो सिल्ट निकालकर मेन रोड पर रख दिया जाता है। यही हाल खत्ता रोड का है यहां पिछले कई दिनों से नाले की गंदगी सडक़ पर सजी हुई है। बदबू और गंदगी से राहगीर और व्यापारी परेशान हैं।
खैरनगर बाजार : सडक़ों की सफाई नहीं
शहर के प्रमुख दवा बाजार खैरनगर में भले ही होली के सामान का बाजार ना सजता हो लेकिन घंटाघर और बुढ़ाना गेट के बाजार में जाने वाले ग्राहक इसी बाजार के रास्ते से गुजरते हैं। साथ ही खैरनगर में भी रोजाना हजारों ग्राहक आते हैं लेकिन इसके बाद भी यहां की संकरी गलियों और सड़क़ों पर सफाई नही दिखती।
- हरपाल सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी त्यौहारों पर बाजारो की नियमित सफाई होना बहुत जरुरी है। शारदा रोड पर सुबह के समय तो सफाई हो रही है लेकिन शाम को भी होनी चाहिए।
- अमित अग्रवाल, व्यापारी
भगत सिंह मार्केट, गोला कुंआ, भूमिया पुल, खत्ता रोड के बाजार में सफाई की पूरी अनदेखी हो रही है। त्यौहारों के सीजन में यहां दो टाइम सफाई होनी चाहिए और नालों की सिल्ट तुरंत उठनी चाहिए।
- अकरम गाजी, व्यापारी
खैरनगर में रोजाना लाखों की संख्या में ग्राहक आते हैं। हर घंटें यहां गंदगी फैलती है। एक समय की सफाई से काम नही चल सकता। यहां स्थाई कूड़े दान की भी व्यवस्था नही है।
- घनश्याम मित्तल, दवा व्यापारी
- असलूफ कस्सार