Meerut News : प्लेयर्स ने हॉकी और फुटबॉल के मैचों में दिखाया दम
मेरठ (ब्यूरो)। डीएवी स्पोटर््स नेशनल लेवल 2024 गल्र्स के मैचों का शानदार तरीके से समापन हुआ। इस दौरान फुटबॉल का पहला मैच, अंडर 19, गुजरात-महाराष्ट्र बनाम झारखंड खेला गया, गुजरात-महाराष्ट्र ने दो गोल से बढ़त हासिल कर विजय प्राप्त की। वहीं दूसरा मैच अंडर-19 यूपी बनाम बिहार खेला गया, जिसमें यूपी ने दो गोलों से बिहार को हराया। वहीं अंडर 17 फाइनल मैच झारखंड बनाम यूपी के मध्य खेला गया, जिसमें झारखंड एक गोल से विजयी हुआ। अंडर 19 फाइनल मैच गुजरात-महाराष्ट्र बनाम यूपी के मध्य खेला गया जिसमें पेनल्टी राउंड में यूपी विजयी रहा।
हॉकी में दिखाया दमखम
एस्ट्रोटर्फ पर खेले जाने वाले हॉकी के मैचों में पहला मैच उत्तर प्रदेश बनाम हरियाणा का रहा, जिसमें हरियाणा ने एक गोल से उत्तर प्रदेश पर विजय हासिल की। इसमें अंडर 19 फाइनल मैच हरियाणा बनाम पंजाब के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा दो गोलों से विजेता बना। वहीं अंडर 17 फाइनल मैच पंजाब बनाम झारखंड के बीच हुआ, जिसमें झारखंड ने एक गोल से बढ़त हासिल कर जीत हासिल की।
स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी टै्रफिक रघुवेंद्र मिश्रा रहे। इस अवसर पर क्षेत्रिय अधिकारी डीएवी अल्पना शर्मा ने उनका नई पौध, शॉल तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। डॉ। अल्पना शर्मा ने डीएवी परिवार की ओर से दो दिवसीय डीएवी स्पोर्ट्स नेशनल लेवल, 2024 गर्ल्स में 21 राज्यों से आई प्रत्येक टीम प्रभारी का आभार व्यक्त किया।