देश के विकास में अपनी भूमिका निभाएं : वीसी
मेरठ ब्यूरो। आजादी के अमृत महोत्सव में हम स्वाधीनता सेनानियों को याद करते हैं, हम उनके संघर्ष को नहीं भूल जाएंगे। यह बात वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जंग - ए - आजादी के दौरान उस सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं, जिन्होंने आजादी के लिए सब कुछ गवां दिया। आजादी को महफूज रखें उन्होंने कहा कि इस आजादी की कीमत उनसे पूछो जिन्होंने हर कदम पर पहरा देखा है। दिन में भी अंधेरा देखा है। उन्होंने आजाद भारत का सपना खुद के लिए नहीं बल्कि हम लोगों की आने वाली पीढ़ी के लिए देखा था। उन्होंने कहा कि यह हमारा दायित्व है कि हम इस आजादी को महफूज रखें। उनके इस बलिदान को एक महान उत्सव और समारोह के रूप में हमें अपने दिलों में बसाना चाहिए। दुनिया को भी समाधान दें
वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए। जब हम अपनी धरती से जुड़ेंगे तभी ऊंचा उड़ेंगे जब हम ऊंचा उड़ेंगे तभी हम विश्व को भी समाधान दे पाएंगे। देश के समग्र विकास में अपनी मेहनती भूमिका निभाने के लिए संकल्प लें। हमें निरंतर प्रयास करना चाहिए कि अपने छात्रों में विद्यमान प्रतिभा का पूर्ण विकास कर सकें। छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिया इस दौरान वीसी ने पेटेंट कराने वाले शिक्षकों एवं शोध छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा योग विज्ञान विभाग के छात्रों को तथा एनसीसी के कैडेटों को भी सम्मानित किया गया। ये रहे कार्यक्रम में मौजूद इस अवसर पर रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो। भूपेंद्र सिंह,चीफ प्रॉक्टर प्रो।वीरपाल सिंह, प्रो। संजीव शर्मा, कार्य परिषद की सदस्य प्रो। वाई विमला, साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष प्रो। विग्नेश कुमार, समन्वयक प्रो।नीलू जैन, चीफ वार्डन प्रो।दिनेश कुमार, प्रो। पवन कुमार शर्मा, प्रो। अतवीर सिंह, प्रो।अनुज कुमार, प्रो। अनिल मलिक, प्रो।जयमाला, प्रो।बिंदु शर्मा आदि मौजूद रहे।