आउटडोर गेम्स खेलिए, आपकी हेल्थ अच्छी रहेगी
मेरठ ब्यूरो। दीवान पब्लिक स्कूल जागृति विहार में स्वास्थ्य संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई।, इस अवसर पर शिवानी सिरोही ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को आउटडोर गेम्स का महत्व बताया। उन्होंने बताया कि बच्चों को केवल इंडोर गेम्स पर ही डिपैंड नहीं रहने देना चाहिए, आजकल पेरेंट्स बच्चों को केवल इनडोर गेम्स करवाते हैं, मोबाइल के जरिए गेम्स खेलने को देते हैं, जो कि उनकी आंखों पर व दिमाग पर दोनों पर बुरा प्रभाव डाल रहा है। इससे उनका मानसिक विकास भ्ीा कम हो रहा है, जो कि गलत है। उनको आउट डोर खिलाना चाहिए। आउटडोर से ही होगा विकास
शिवानी सिरोही ने कहा कि बच्चों को आउटडोर गेम्स जरुर कराना चाहिए। आउटडोर गेम्स खेलने से ही बच्चे का शारीरिक विकास होगा। उनकी कसरत होगी जो दिमाग व शरीर को मजबूत बनाएगा। हमारे शरीर के लिए एक्सरसाइज जरुरी है। इसके लिए जरुरत है आउटडोर गेम अवश्य खेले। गेम्स का महत्व बताया
उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से गेम्स का महत्व बताते हुए बच्चों से सवाल किए उनसे गेम्स के बारे में पूछा। बच्चों को बताया कि कौन से गेम का क्या महत्व है और उसका क्या फायदा होता है। बच्चों को जागरुक किया वो कोई एक गेम ऐसा खेले जिससे उनका शारीरिक विकास हो सके। इसके साथ ही बच्चों को कुछ टिप्स लिखवाए और उनको अपने पेरेंट्स को पढ़ाने के लिए कहा। इसके बाद बच्चों ने भी विभिन्न गेम्स के साथ अपने एक्सीपीरियंस साझा किए और अपने विभिन्न प्रश्नों को पूछकर जिज्ञासाओं को शांत किया। बच्चों को सम्मानित किया इस अवसर पर पर प्रिंसिपल नीना दुरेजा व कोर्डिनेटर ऋतु खन्ना ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने भी बच्चों को उनके शारीरिक विकास में गेम्स के क्या रोल है इसकी जानकारी दी। डायरेक्टर एचएम राउत ने बच्चों को जीवन में खेलकूद के महत्व के बारे में जानकारी दी व उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।