जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन हुआ


मेरठ । जनपद की एयर क्वालिटी को शुद्ध करने के संबंध में गुरुवार को विकास भवन सभागार में जनपद मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली एवं बागपत के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।8000 पौधों का किया निरीक्षण बैठक में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग डा। अरुण कुमार द्वारा एयर क्वालिटी को शुद्ध करने के संबंध में विभिन्न पहलुओं पर सुझाव दिए गए। बैठक के उपरान्त सामाजिक वानिकी प्रभाग मेरठ के अंतर्गत वानिकी कार्यो की समीक्षा की गयी। मेरठ के अंतर्गत रिठानी रेंज में अपर गंगा कैनाल मील 92-93 बायीं पटरी पर पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ वृक्षारोपण जन अभियान 2024 के अंतर्गत 5 हेक्टेयर में रोपित 8000 पौधारोपण का निरीक्षण किया गया।मियाविकी पद्धति का किया निरीक्षण
वृक्षारोपण मे मिश्रित देशी प्रजातियो के पौधारोपण की सराहना की गयी। इसके बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 119 के किनारे भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 2.6 एकड़ में 28000 पौधों के मियांवाकी पद्धति के अनुरूप किए गए पौधारोपण का निरीक्षण किया गया। जिसकी स्थिति संतोषजनक पाई गयी। इसके अतिरिक्त मेरठ कैंट में वन विभाग द्वारा आरसीसी गार्ड में किए गए पौधारोपण का निरीक्षण किया गया। वानिकी कार्यो के संबंध में मंत्री द्वारा कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए। कार्यक्रम मेें अतिरिक्त अपर मुख्य सचिव, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश मनोज सिंह, मुख्य वन संरक्षक, पश्चिमी जोन एन के जानू, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, राजेश कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारीअंशु चावला एवं अन्य वन अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive