Meerut News : शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी विभूतियों को मिला पुरस्कार
मेरठ (ब्यूरो)। सरगम आर्ट कल्चरल सोसायटी की ओर से बेस्ट टीचर अवार्ड आयोजित हुए। इस दौरान शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी विभूतियों को मेरठ गौरव सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन और मुशायरा आयोजित हुआ।
शिक्षा से बदलेगा देश
इस मौके चीफ गेस्ट ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ। सोमेंद्र तोमर ने कहाकि शिक्षा ही देश और समाज को आगे बढ़ा सकती है। शिक्षा के बलबूते ही देश तरक्की कर रहा है। मेरठ की बीएसए आशा चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में रही। मेरठ गौरव अवार्ड से ऋषि पाल दहिया, संजया वालिया, डॉ। प्रशांत कुमार डायरेक्टर, डॉ। असलम जमशेदपुर, डॉ। निर्देश वशिष्ठ, सुशील कुमार सिंह डीएन इंटर कॉलेज, उपेश दीक्षित, मितेंद्र कुमार गुप्ता, मोहम्मद मतीन, मधुबाला, कमरून निशा, कोसर जहां, वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र पाल सिंह, विश्वजीत शर्मा, गीता सचदेवा, अशोक कुमार शर्मा, डॉ। फुरकान अहमद, शरद कुमार, विभा जैन, सैयद गुफरान, अनिल कुमार, धर्मवीर सिंह, मोहम्मद साबिर खान, चौधरी सरताज गाजी, महताब आलम आदि को सम्मानित किया गया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय शायर डॉ। सैयद एजाज पॉपुलर, डॉ। ईश्वर चंद गंभीर, डॉ। मुकर्रम अदना, समनेश सुमन कवि, नीलोफर नूर, मोहम्मद हमजा के अलावा एडवोकेट इरशाद बेताब ने अपने शानदार गजल और कविताओं से खूब तालियां बटोरीं। इस दौरान शहजाद उस्मान, नवाबुद्दीन एडवोकेट, मंसूरुल इस्लाम, मनजीत सिंह, दिलशाद मंसूरी, सागर हिंदुस्तानी व अजरा खान आदि रहे।