वैक्सीनेशन के लिए दिखा उत्साह
56814 को मेगा टीकाकरण अभियान में लगा टीका
29298 लोगों ने पहली डोज व 9068 ने दूसरी डोज लगवाई ग्रामीण क्षेत्र में 10997 को पहली डोज व 7451 ने दूसरी डोज लगवाई शहरी क्षेत्र में 83.9 फीसद लोगों को टीका लगाया गया। 5471 वायल उपयोग में लाई गईं वैक्सीनेशन के लिए 50400 डोज कोविशील्ड व कोवैक्सीन की 6414 डोज लगाई गईं। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लक्ष्य के सापेक्ष करीब 84 फीसद रहा टीकाकरण का प्रतिशत मंगलवार को चलने वाले टीकाकरण अभियान में 30 हजार को टीका लगाने का रखा लक्ष्यरूद्गद्गह्मह्वह्ल। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने के लिए सोमवार को मेगा अभियान चलाया गया। इसके तहत 56814 लोगों ने पहली और दूसरी (बूस्टर) डोज लगवाई। टीकाकरण अभियान के दौरान लोगों में गजब का उत्साह व जागरूक दिखी।
84 फीसदी टीकाकरण
नतीजतन शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में हुए कुल टीकाकरण का प्रतिशत करीब 84 फीसद रहा। वहीं कुछ केद्रों पर तय लक्ष्य से अधिक टीकाकरण होने पर अतिरिक्त वैक्सीन की व्यवस्था की गई। टीकाकरण पर जोरटीकाकरण को लेकर शहरी आबादी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के लोग आगे आकर टीका लगवाने पर जोर दे रहे हैं। सोमवार को चले मेगा टीकाकरण अभियान में ग्रामीण क्षेत्रों में लक्ष्य 45600 के सापेक्ष 29298 लोगों ने पहली डोज व 9068 ने दूसरी डोज लगवाई। शहरी क्षेत्र में 22090 लक्ष्य के सापेक्ष 10997 को पहली डोज व 7451 ने दूसरी डोज लगवाई।
5471 वॉयल उपयोग हुई जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा। प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि मेगा टीकाकरण में 67690 लक्ष्य के सापेक्ष कुल 40295 लोगों को पहली डोज व 16519 को दूसरी डोज लगाई गई। कुल 83.9 फीसद को टीका लगाया गया। इसके लिए वैक्सीन की कुल 5471 वायल उपयोग में लाई गईं। जिसमें कोविशील्ड की 50400 डोज व कोवैक्सीन की 6414 डोज लगाई गईं। 30 हजार का लक्ष्य उधर, मंगलवार को चलने वाले टीकाकरण अभियान को लेकर बताया कि कुल तीस हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 77 केंद्रों के तहत टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें 63 केंद्रों पर कोविशील्ड की 27 हजार डोज व 14 केंद्रों पर कोवैक्सीन की तीन हजार डोज लगाई जाएंगी। यहां लगेगी वैक्सीन कोवैक्सीन शहर में जागेश्वर मंदिर ब्रह्मपुरी, जिला महिला अस्पताल, सीजीएचएस डिस्पेंसरी कंकरखेड़ा, मेडिकल कालेज, ड्राइविंग स्कूल आइटीआइ, अभिभावक स्पेशल साबुन गोदाम आदि स्थानों पर लगाई जाएगी।