कलम आज इनकी जय बोल
मेरठ (ब्यूरो). दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से सोमवार को दिल्ली रोड स्थित होटल हाइफन में आयोजित एक समारोह में 16 विशिष्ट विभूतियों को अचीवर्स अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि, हमें अपने आसपास ऐसे लोगों को तलाशना चाहिए जो सबसे कठिन काम कर रहे हैं और इन्हें सम्मानित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग दो ही चीजों के लिए काम करते हैं। एक है पैसा और दूसरा है प्रशंसा। जब हम दिल से किसी के काम की प्रशंसा करते हैं तो उसके अंदर ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने की चाहत कम हो जाती है। इससे समाज में लोगों को सकारात्मक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
मिलती है पहचान
अचीवर्स अवार्ड समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने अचीवर्स को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर कमिश्नर ने कहा कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली शख्सियतों को एक मंच पर लाकर सम्मानित करना दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की प्रशंसनीय पहल है। इससे प्रतिभाओं को पहचान भी मिलती है और प्रेरणा भी। उन्होंने कहा कि अक्सर ऐसा होता है कि रूटीन के काम के साथ-साथ एक्सट्रा काम या समाज सेवा करने वाले लोगों को हम सम्मानित करना भूल जाते हैं। अगर ऐसे लोगों को समय-समय पर सम्मानित किया जाए तो समाज के विकास में सहयोग करने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाएगी। मुझे इस कार्यक्रम में शहर के काफी अच्छे लोगों से मिलने का सौभाग्य मिला है। मैं डॉक्टर्स से अपील करता हूं कि वह फालतू टेस्ट न लिखें, मरीज को पहले दिल से लगाएं, फिर मशीन लगाएं। मरीज को जब एक डॉक्टर छूता है तो उसकी साइक्लोजिकल प्रॉब्लम वाला हिस्सा तभी ठीक हो जाता है।
काम की वैल्यू डेडीकेशन से आंकें
कमिश्नर ने कहा कि हमारे देश में डिग्निटी लेवल पर लोग बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं। छोटा-मोटा काम करने वालों को इग्नोर किया जाता है, भले ही वो कितना भी मेहनती और ईमानदार हो। काम की वैल्यू डेडीकेशन के आधार पर तय होनी चाहिए। अक्सर महिलाओं से ये सवाल किया जाता है कि आप वर्किंग हैं या नॉन वर्किंग। जबकि जो घरेलू महिलाएं हैं वह सबसे अधिक सम्मान की अधिकारी हैं। वह सबसे अधिक मेहनत का काम करती हैं। आजकल परिवारों में अनैतिकता बहुत आ गई है। परिवार के संस्कार कम हो गए हैं। हम गीता व अन्य धार्मिक ग्रंथों में लिखे संस्कारों को दैनिक जीवन में शामिल करें तो आने वाली पीढ़ी भ्रष्टाचार से बचेगी और संस्कार की वृद्धि होगी। उन्होंने उदाहरण के साथ बताया कि टेक्नोलॉजी ने किस तरह भ्रष्टाचार को काफी हद तक कम कर दिया है।
इससे पहले दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के रीजनल एडिटोरियल हेड मुकेश कुमार ने बुके भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि कमिश्नर सुरेंद्र सिंह समेत वेस्ट यूपी पीएनबी सर्किल हेड निलेश कुमार सिंह, पीएनबी जनरल मैनेजर सुरेंद्र सिंह और पंचवटी प्रयोगशाला प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज गोयल ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। एंकर विचित्रा कौशिक ने सभी अतिथियों का परिचय कराया।
इन्हें मिला सम्मान
1. आशीष धस्माना, मैनेजिंग डायरेक्टर धनश्याम बुक डिपो
2. यूपी रत्न अवार्डी डॉ। अरुण सिंघल, मैनेजिंग डायरेक्टर डायबटिक, थायराइड एवं फुटकेयर सेंटर
3. डॉ। अमित जैन, डायरेक्टर, वैलेंटिस कैंसर हॉस्पिटल
4. स्वामी बुद्धिराजा, वल्र्ड फेम भजन सिंगर एवं समाजसेवी
5. कमल ठाकुर, मैनेजिंग डायरेक्टर, विश्वकर्मा बिल्डर
6. डॉ। अमित जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, आनंद स्किन एंड चाइल्ड केयर सेंटर
7. डॉ। अक्षय शर्मा, मैनेजिंग डायरेक्टर, डैंटल स्क्वॉयर
8. दीपक जैन, डायरेक्टर, इवेंट पैराडाइस
9. डॉ। नितिन मलिक, मैनेजिंग डायरेक्टर, अप्सनोवा हॉस्पिटल
10. डॉ। टीके राणा, मैनेजिंग डायरेक्टर, लाइफ लाइन हॉस्पिटल
11. पंकज गोयल, मैनेजिंग डायरेक्टर, पंचवटी प्रयोगशाला प्राइवेट लिमिटेड
12. रविंद्र गुर्जर, चेयरमैन, जगदम्बा हॉस्पिटल
13. डॉ। केपी सैनी, मैनेजिंग डायरेक्टर, ऑप्टिमस हेल्थ केयर
14. निखिल गोयल, मैनेजिंग डायरेक्टर, केके मोट्र्स
15. राजेश जैन, नेशनल एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट, जैन एकता मंच
16. सुरेश चंद गर्ग, सोशल वर्कर एवं डायरेक्टर मॉर्डन पब्लिक स्कूल
- पंजाब नेशनल बैंक
- पंचवटी स्पोंसर्स कोट्स
बहुत ही अच्छा कार्यक्रम रहा। हर साल इस तरह कार्यक्रम कर शहर के अचीवर्स को सम्मानित किया जाना चाहिए। लेकिन जरूरी है कि हर क्षेत्र के अचीवर्स को इस तरह के कार्यक्रम से जोड़ा जाए। सभी सेक्टर के लोग जुडें। यह जरूरी है।
- सुरेंद्र पाल सिंह, जनरल मैनेजर, पीएनबी, मेरठ दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ये पहल बहुत ही सराहनीय है। मेरठ की ऐसी शख्सियत जो समाजसेवी के रूप में कार्य कर रहे हैं। उनको सम्मानित करना, अवार्ड देना बहुत ही अच्छा प्रयास है। ऐसे कार्यक्रम से समाजसेवी लोगों को प्रोत्साहन मिलता है।
- निलेश कुमार, पीएनबी, सर्कल हेड, मेरठ वेस्ट
कार्यक्रम में आकर बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है। कार्यक्रम में ऐसी शख्सियत से मिलने का मौका भी मिला जो समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं, पर कभी फ्रंट पर नहीं आते।
- पंकज गोयल, मैनेजिंग डायरेक्टर, पंचवटी प्रयोगशाला प्राइवेट लिमिटेड
- मुकेश सिंह, जीएम, हाइफन होटल