मेडिकल कॉलेज मेें मरीजों को मिलेगी निजी वार्डों की सुविधा
मेरठ (ब्यूरो)। स्वास्थ्य विभाग एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओ में जल्द इजाफा करने जा रहा है। ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों और तीमारदारों की परेशानी कम हो सके और एक ही छत के नीचे अधिकतर सभी प्रकार की सुविधाएं मरीजों को मिल सके। इसके तहत मेडिकल कालेज में जल्द ही तीन नई यूनिट शुरू करने के साथ-साथ पिछले करीब 30 सालों से बंद पड़े 50 प्राइवेट वार्डों का संचालन भी इसी माह शुरू किया जा सकता है।
निजी वार्ड में भर्ती
गौरतलब है कि एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में पिछले करीब 30 सालों से बंद पड़े अधिकतर निजी वार्डों का उपयोग नहीं हो पा रहा है जबकि हर साल दो तीन साल में लाखों रुपये खर्च कर इनका नवीनीकरण किया जाता है। ये वार्ड 1978 में बने थे, लेकिन स्टॉफ की कमी के चलते साल 1992 में इन्हें बंद कर दिया गया। फिलहाल इनमें से दो वार्डों को ऑफिस के रूप में प्रयोग किया जा रहा है, जबकि अधिकतर वार्ड बंद पड़े हैं। अब इस समस्या के निस्तारण और मरीजों की सुविधा के लिए मेडिकल कालेज प्रबंधन इसी माह के अंत तक निजी वार्डों को मरीजों के लिए खोलने जा रहा है। ताकि अस्पताल में भर्ती मरीजों को बेड व कमरों की कमी से ना जूझना पड़े। इन निजी वार्डों में मरीजों को भर्ती होने की सुविधा दी जाएगी।
इसके अलावा मेडिकल प्रबंधन इस माह कई प्रमुख सुविधाओं को शुरू करने की तैयारी में है। इनमें इमरजेंसी में तीन ऑपरेशन थियेटर, बर्न यूनिट शामिल हैं। इसके तहत इमरजेंसी में तीन ऑपरेशन थियेटर शुरू किए जाएंगे। ताकि इमरजेंसी में आने वाले गंभीर मरीजों को ऑपरेशन के लिए दूसरी बिल्डिंग में ना जाना पड़े। मरीज को ऑपरेशन के बाद तुरंत वार्ड में भर्ती किया जा सके। जबकि अभी तक इमरजेंसी में आए मरीजों को ऑपरेशन के लिए पुरानी बिल्डिंग के दूसरे व तीसरे फ्लोर पर ले जाना पड़ता है। शुरू होगी बर्न यूनिट
वहीं गत वर्ष 10 मई 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बर्न यूनिट का लोकार्पण किया गया था। करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से बनी बर्न यूनिट को इस माह शुरू करने का दावा मेडिकल प्रबंधन कर रहा है। इस बर्न यूनिट में पांच बेड की आईसीयू और 20 बेड का जनरल वार्ड है।
फरवरी माह में हम इन सभी सुविधाओं को शुरु करने का प्रयास कर रहे हैं। तीन ऑपरेशन थियेटर, निजी वार्ड और बर्न यूनिट तैयार हैं इनको माह के अंत तक चालू कर दिया जाएगा।
डॉ। आरसी गुप्ता, प्राचार्य, मेडिकल कालेज