यात्रीगण कृपया ध्यान दें...प्लेटफार्म पर शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं है
मेरठ (ब्यूरो). ट्रेन से सफर में जाने का मन बना रहे हैं तो पीने का शुद्ध पानी अपने साथ लेकर चलें। क्योंकि आपके सफर की शुरुआत का पहला रेलवे स्टेशन आपके शहर का ही होगा। जिस पर आपको पीने का ठंडा और शुद्ध पानी नि:शुल्क मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। क्योंकि सिटी स्टेशन पर वाटर एटीएम तो हैं, लेकिन बंद पड़े हैं। इसके अलावा पानी की टोंटियों में भी गर्म पानी निकल रहा है। शहर के दोनों प्रमुख सिटी और कैंट स्टेशन पर यही हाल है।
चार साल से शोपीस बने
सितंबर 2017 में सिटी रेलवे स्टेशन पर रेलवे द्वारा तीन वाटर वेंडिंग मशीन या कहें वाटर एटीएम लगाए गए थे। अत्याधुनिक वाटर एटीएम से यात्रियों को सस्ता, ठंडा और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की यह मुहिम कुछ दिन चलकर ही अधर में अटक गई थी। पहले तो मशीन लगने के करीब एक साल बाद यह सुविधा शुरू हुई। उसके बाद कोरोना संक्रमण और स्टाफ की कमी के कारण यह मशीन पिछले चार साल से बंद ही चल रही हैं। अब कोरोना संक्रमण खत्म होने के बाद स्टेशन यात्रियों की आवाजाही शुरू हो गई है। लेकिन, वाटर एटीएम चालू न होने से यात्रियों को प्लेटफार्म पर लगे सामान्य पानी की टोंटियों से पानी पीना पड़ रहा है। इसके अलावा फूड काउंटर पर रेल नीर पैक्ड बोतल खरीद कर पीनी पड़ती है।
कुछ ऐसा ही हाल ब्रिटिश काल में बने कैंट रेलवे स्टेशन पर आम जन सुविधा के लिए लगाए गए वाटर एटीएम का है। कोरोना के बाद से वाटर एटीएम बंद है। इसके अलावा प्लेटफार्म पर जगह-जगह सादे पानी की टोंटी लगाई हैं। लेकिन, उनमें से प्लेटफार्म पर लगी मात्र एक ही चालू है। इसके अलावा उसमें से भी गर्म पानी निकलता है। इस गर्म पानी के ही सहारे यात्री सफर करने को मजबूर हैं। फैक्ट
-मेरठ सिटी स्टेशन पर तीन वाटर एटीएम हैं। लेकिन, वह भी बंद हैं।
-तीन प्लेटफार्म पर लगी हैं पानी की टोंटियां। लेकिन, गर्म पानी निकलता है।
-स्टेशन पर पैक्ड बोतल में रेल नीर व अन्य ब्रांड का पानी उपलब्ध है।
- कैंट स्टेशन पर वाटर एटीएम बंद
-पेयजल स्थल पर फैली गंदगी
वाटर एटीएम से पानी का दाम
300 एमएल दो रुपए में, गिलास के साथ तीन रुपए
500 एमएल चार रुपए में, बोतल के साथ छह रुपए
1 लीटर छह रुपए में, बोतल के साथ 10 रुपए
2 लीटर 10 रुपए में, बोतल के साथ 14 रुपए
5 लीटर पानी 20 रुपए में बिना बोतल
प्यास लगने पर अक्सर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ व ठंडा पानी नहीं मिलता है। इसलिए पैक्ड वाटर बोतल का ही सहारा लेना पड़ता है।
रचना वानिया गर्मियों में ठंडा पानी चाहिए होता है। लेकिन, रेलवे स्टेशन पर अक्सर गरम पानी मिलता है। मजबूरी में बोतल खरीदनी पड़ती है।
प्रतिभा मैं अक्सर अपनी बोतल ले जाना पसंद करती हूं। लेकिन, कभी पानी खत्म होने पर टोंटियों से पानी भरने का मन नहीं करता है।
गीता अक्सर, रेलवे स्टेशन पर पानी गरम ही मिलता है। लोगों को मजबूरी में बोतल पैसों से लेनी पड़ती है।
किरण वर्जन
वाटर एटीएम मुख्यालय स्तर से ही संचालित किए जाएंगे। कोरोना के दौरान ट्रेनों का संचालन बंद होने के कारण यह सेवा बंद कर दी गई थी। बाकि पेयजल की व्यवस्था चालू है।
-आरपी सिंह, स्टेशन अधीक्षक