10 स्थानों पर यात्री शेल्टर का हुआ चयन इन शेल्टर्स को अत्याधुनिक यूरोपियन शैली में बनाए जाने की योजना तैयार

मेरठ ब्यूरो । शहर के दैनिक यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए यात्री शेल्टर्स का अब मेकअप होगा। यानि इन्हें नए तरीके से बनाया जाएगा। ये शेल्टर अब केवल धूप बारिश से बचाने वाले शेल्टर तक सीमित ना रहकर यात्रियों के लिए आरामदायक भी साबित होंगे। इन शेल्टर्स को अत्याधुनिक यूरोपियन शैली में बनाए जाने के लिए दो माह पहले एमडीए के स्तर पर प्लानिंग हुई है, जिसका बजट इस माह फाइनल होने के बाद अब जल्द काम शुरु किया जाएगा। इसके लिए शहर में 10 जगहों पर अत्याधुनिक यात्री शेल्टर बनाने की जगह फाइनल की गई है।
आठ करोड़ का बजट
गौरतलब है कि शहर में जेएनएनयूआरएम की तरफ से 10 साल पहले बनाए गए सिटी बस स्टोपेज की हालत इस कदर जर्जर हो चुकी है। ऐसे में ना तो इन पर सिटी बसें रुकती हैं और ना ही यात्री इस स्टोपेज का प्रयोग करते हैं। ऐसे में सिटी बसों के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ साल से मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (एमसीएसएल) की ओर से बस स्टॉपेज के सौंदर्यीकरण की मांग की जा रही थी।
यूरोपियन शैली में होंगे डिजाइन
मेडा ने इसे स्वीकार करते हुए तीन करोड़ रुपये से दस बस अड्डों की सूरत बदलने पर स्वीकृति दी थी जिसे बाद में बढ़ाकर आठ करोड़ कर दिया गया। इसके तहत एमडीए ने दो माह पहले जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन (जेएनएनयूआरएम ) के तहत रोडवेज सिटी बसों के शेल्टरों को तैयार करने की योजना बनाई थी। इसके लिए बकायदा यूरोपियन शैली में अत्याधुनिक यात्री शेल्टर का डिजाइन फाइनल कर डीपीआर तैयार की गइ्र्र थी। अब गत माह इसी टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शेल्टरों के निर्माण की राह साफ हो गई। इसके बाद एमडीए इस महीने से शेल्टर बनाने का काम शुरु करने जा रहा है।

पुराने यात्री शेल्टर होंगे अपडेट
मेरठ विकास प्राधिकरण ने शहर में 10 जगहों पर यात्री बस शेल्टर के निर्माण और अपडेट करने के लिए टेंडर निकाला था।
यहां बदलेगी सूरत
इसके लिए आठ करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत होने के बाद अब एमडीए सिटी बस यात्री शेल्टरों का निर्माण व नवीनीकरण करने जा रहा है। इसमें कुछ पुराने जगहों पर यात्री शेल्टर को अपडेट किया जाएगा। इनमें तेजगढ़ी चौराहा, नई सडक़, मेडिकल कालेज, पीवीएस मॉल जैसी जगह भी शामिल हैं। ये यात्री शेल्टर बकायदा यूरोपियन शैली में बनेंगे जिनकी एलईडी लाइट, फ्लोरिंग, बेंच और छत भी आधुनिक और आकर्षक होगी।

इन जगह पर बनेंगे यात्री शेल्टर-
- मेडिकल कॉलेज के बाहर
- तेजगढ़ी चौराहा
- पीवीएस मॉल
- अंबेडकर डिग्री कॉलेज, गढ़ रोड
- शास्त्रीनगर नई सडक़
- सोहराब गेट बस डिपो
- हापुड़ अड्डा चौराहा
- ईव्ज चौराहा
- बच्चा पार्क
- बेगमपुल चौराहा

यात्री शेल्टर के लिए लंबे समय से प्रक्रिया चल रही थी। इस संबंध में हमारे विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के हिसाब से बस स्टापेज की सूची उपलब्ध करा दी गई थी। अब एमडीए इनका निर्माण कर रहा है।
- विपिन सक्सेना, एआरएम सिटी बस

Posted By: Inextlive