पार्किंग, गड्ढे, सफाई, जलभराव, कई समस्याएं हैैं...क्या-क्या बताएं
मेरठ (ब्यूरो)। नामांकन की डेट खत्म होने के साथ ही 90 वार्डों में प्रत्याशी चुनावी तैयारियों में जुट गए हैैं। कई वार्ड में नए चेहरे भविष्य में विकास के नाम वोट मांग रहे हैैं तो कुछ वार्डों में पुराने चेहरे अपने कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों के दम पर वोट जुटा रहे हैैं। हर तरफ बस विकास के नाम पर वोट मांगा जा रहा है। मगर किस वार्ड में कितना विकास हुआ और स्थानीय वोटर उस विकास को किस रूप में देखता है, ये जानना भी जरूरी है। इसी बाबत दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने सिटीजन स्पीकस अभियान शुरू किया है। जिसमें वार्डों का रियल्टी चेक कर उनका रिपोर्ट कार्ड पेश किया जाएगा। इस क्रम में मंगलवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने नगर निगम के वार्ड-58 सूरजकुंड रोड के विकास कार्यों का जायजा लिया और लोगों से जाना की उनकी उम्मीदें क्या थी
वार्ड 58 की स्थिति
10672 कुल मतदाता
5454 पुरुष मतदाता
5217 महिला मतदाता
आर्य नगर, हनुमान पुरी, देवी नगर, गांधी नगर, सूरजकुंड रोड, लक्ष्मीनगर, बंशीपुरा सूरजकुंड पार्क रामबाग कालोनी, सरस्वती मंदिर।
समस्याएं पांच साल से जस की तस
मेन सूरजकुंड स्पोट्र्स मार्केट में सड़क खस्ताहाल
पूरे बाजार में पार्किंग की सुविधा नहीं
पार्किंग की सुविधा न होने के कारण जाम का जंजाल
मेन रोड पर दुकानों के बाहर अतिक्रमण
हनुमान पुरी मोहल्ले में नाले की सफाई प्रमुख समस्या
बरसात के दिनों मे नाले का पानी ओवरफ्लो होकर गलियों में भरता है
वार्ड में जगह-जगह बिजली के जर्जर तार व खुले कनेक्शन बॉक्स
धनराज सिरोही हमारे वार्ड में नाले की सफाई प्रमुख समस्या है। हालांकि इस समस्या पर लगातार काम हुआ है लेकिन कुछ कमियां रह गई थी। करीब 70 प्रतिशत जनता काम से संतुष्ट हैं।
अनुराग रस्तौगी यह एशिया का सबसे प्रमुख खेल बाजार है। मगर यहां मेन रोड पर पार्किंग की व्यवस्था ही नहीें है। जिससे रोजाना यहां जाम की स्थिति बनी रहती है।
मोहित गुप्ता पिछले पांच सालों में हुए विकास कार्यो के लिए में 10 में से 4 नंबर दूंगा क्योंकि ना यहां पर पार्किंग है ना यहां टॉयलेट की सही व्यवस्था है। सीवर लाइन की स्थिति बहुत खराब है।
अजित शर्मा
हमारे वार्ड की स्थिति में पहले से सुधार हुआ है। मगर अभी भी कुछ जगह सड़कों पर मरम्मत, नाले की सफाई, पार्किंग की समस्या जस की तस बनी हुई है।
नवीन बंसल
शिवा सिंघल वार्ड में पार्किंग न होने क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है, जो सालों से जस की तस है। सुबह से लेकर शाम तक यहां सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है।
सचिन सैनी हमारे वार्ड में काफी काम हुए हैं। मगर नालों की सफाई और गंदगी जैसी समस्या हर वार्ड में बनी रहती हैं। हम अपने क्षेत्र के विकास को आधार बनाकर वोट देंगे।
अनुज गोयल हम विकास के आधार पर वोट देंगे। हमारे वार्ड में अधिकतर काम सही हुए हैं लेकिन पार्किंग की समस्या साथ ही नालों की सफाई पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।
ऋषभ गोयल हमारे वार्ड में नाले की सफाई नियमित रुप से नहीं होती है। जिस कारण से नाले में गंदगी बनी रहती है। जब भी बारिश होती है नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगता है।
आलोक रस्तौगी
मेन रोड पर पुल के दोनों साइड पाइपलाइन सफाई मेें बाधा बनती है। हनुमान पुरी, आर्य नगर के नाले की सफाई नहीं होती है। स्ट्रीट लाइट खराब ही रहती हैं। मेन सूरजकुंड रोड पर जगह-जगह गड्ढे विकास कार्यों की कहानी कह रहे हैैं।
सुमित शर्मा, पार्षद प्रत्याशी
अंशुल गुप्ता, पूर्व पार्षद