पैरा खिलाड़़ियो बोले, हमारे लिए हो अलग कोच की व्यवस्था
मेरठ (ब्यूरो)। पैरा ओलंपिक खिलाडिय़ों के अनुसार उनको वहीं कोच प्रैक्टिस करवाते है जो अन्य खिलाडिय़ों को करवाते हैं। मगर खिलाडिय़ो के अनुसार पैरा खिलाडिय़ो के लिए अलग से कोच की व्यवस्था होनी चाहिए। वही खिलाडिय़ों का कहना है कि पैरा खिलाडिय़ों के लिए विशेष चेयर व इक्यपूमेंट की व्यवस्था होनी चाहिए। जो गेम्स के अनुसार खिलाडिय़ो की सुविधा के लिए जरुरी है। वहीं खिलाडिय़ों के अनुसार उनको प्रॉपर डाइट मिलनी चाहिए, जो नहीं मिलती है। लोकल लेवल पर पैरा खिलाडिय़ों की आर्थिक मदद होनी चाहिए।
क्या कहते है पैरा खिलाड़ीपैरा खिलाडिय़ों के लिए अलग से कोच की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही पैरा खिलाडिय़ों के लिए जरूरी प्रॉपर डाइट की भी व्यवस्था भी होनी चाहिए।
धर्मेंद्र
पैरा खिलाडिय़ों को लोकल लेवल पर आर्थिक मदद मिले, जिससे वो आगे बढ़ सकें। पैरा खिलाडिय़ों के लिए अलग से जरूरी इक्यूपमेंट की व्यवस्था भी होनी चाहिए।
अनमोल
सुमित
मैं नेशनल के साथ ही इंटरनेशनल लेवल पर देश के लिए मेडल जीत चुका हूं। मैरा कहना है कि पैरा खिलाडिय़ों के लिए एक सेप्रेट कोच की व्यवस्था होना ही चाहिए।
सचिन चौधरी