स्थाई खुशी के लिए भौतिक दुनिया को छोडऩा होगा : डॉ. सुधीर गिरी
मेरठ (ब्यूरो)। श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी की ओर से इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस मनाया गया। इसमें संस्थान प्रबंधन एवं स्टॉफ ने रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर एक दूसरे को फूल भेंटकर किया। साथ ही एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। बाद में भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि ने कहा कि हमें बाहरी चीजों से कभी प्रसन्नता नहीं मिल सकती है। सदैव हर परिस्थिति में अंतरमन को संतुष्ट करके प्रसन्न रह सकते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ कियाइस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरी, प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव एवं कुलपति डॉ। राकेश यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
दूसरों की मदद करें
कार्यक्रम में समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि ने कहा कि महात्मा बुद्ध ने कहा कि मैं भीतर गया, तो मैं भी तर गया। मलतब सच्ची एवं स्थाई खुशी पाने के लिए आपको भौतिक दुनिया छोड़कर अपने अंतर मन में जाना होगा। उन्होंने आगे कहा कि किसी एक आदमी की मदद करके आप पूरी दुनिया बदल नहीं सकते, लेकिन आपका यह प्रयास उस व्यक्ति की पूरी दुनिया बदल सकता है।
भंडारे का भी आयोजन
इस अवसर पर उन्होंने जरूरतमंदों के लिए भंडारे का शुभारंभ किया। प्रतिकुलाधिपति डॉ.राजीव त्यागी ने कहा कि स्थाई खुशी एक दिन मनाने भर से नहीं, बल्कि प्रतिदिन ईश्वर के प्रति कृतज्ञता एवं अपने काम को शत-प्रतिशत ईमानदारी से करते हुए समाज के अन्तिम छोर पर खड़े हुए व्यक्ति की मदद करने से मिलती है।
उन्होंने महात्मा बुद्ध की एक घटना का जिक्र किया। शिष्य ने महात्मा बुद्ध से पूछा था कि उत्सव मनाने का सबसे श्रेष्ठ दिन कौन सा है, तो बुद्ध कहते हैं कि मृत्यु से एक दिन पूर्व। शिष्य कहता है कि किसी को भी नहीं पता होता कि मेरी मृत्यु कब होगी, तो बुद्ध कहते है इसीलिए हर दिन को अपना आखिरी दिन मानते हुए उसे उत्सव के रूप में मनाते हुए प्रतिदिन अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें। ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलपति डॉ। राकेश यादव एवं कुलसचिव डॉ। पीयूष पाण्डेय ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डॉ। प्रताप सिंह, अलका सिंह, दीपक, ब्रजपाल, डॉ। राजेश सिंह, नसीम अहमद, एमए चौधरी, विकास भाटिया, मारूफ चौधरी, विक्रांत चौधरी, विशाल शर्मा, एसएस बघेल, अरूण गोस्वामी, अभिषेक, डॉ। एसएन साहू, डॉ। सीपी कुशवाहा, डॉ। ऐना एरिक ब्राउन, प्रीतपाल एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि मौजूद रहे।