ऊर्जा भवन में संभव कार्यक्रम के तहत एमडी पॉवर अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जन सुनवाई की। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण किया। इस दौरान 2271 शिकायतें मिलीं इनमें से 212 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।


मेरठ ( ब्यूरो )। संभव कार्यक्रम के तहत सभी 33/11 केवी उपकेंद्रों पर उपखण्ड अधिकारी/ अवर अभियन्ता द्वारा वितरण खंडों में जन सुनवाई की। वहीं, अधिशासी अभियन्ताओं ने मंडल कार्यालयों में उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनीं। इसमें 33/11 केवी उपकेन्द्रों, वितरण खण्डों एवं मण्डल कार्यालयों में कुल 2271 शिकायतें मिलीं। इनमें से 212 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

मीटर नलकूप की 4 शिकायतें
वहीं डिस्कॉम मुख्यालय में आयोजित जन-सुनवाई के दौरान मीटर, नलकूप, परिवर्तक आदि से सम्बन्धित कुल 4 शिकायतें मेरठ, गाजियाबाद, अमरोहा आदि जनपदों से प्राप्त हुई। जिनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश प्रबन्ध निदेशक द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गए। जन-सुनवाई के दौरान एसके पुरवार निदेशक(काएवं प्रब), एलके गुप्ता, निदेशक(वित्त), मिथिलेश कुमार गुप्ता अधीक्षण अभियन्ता एवं स्टॉफ आफिसर, जमील अहमद खान अधीक्षण अभियन्ता(मुख्यालय), राजेन्द्र बहादुर, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल, संजीव कुमार वर्मा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल, एके सिंह अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल-द्वितीय, एसके गोयल अधिशासी अभियन्ता, मदनपाल सिंह अधिशासी अभियन्ता(मुख्यालय), गौरव कुमार अधिशासी अभियन्ता(शिप्र), संजय कुमार मौर्य अवर अभियन्ता(मुख्यालय) आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive