दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने खरना में रखा व्रत
मेरठ, (ब्यूरो)। परतापुर के गगोल सरोवर तीर्थ पर दूसरे दिन खरना में श्रद्धालुओं ने व्रत रखा। गगोल सरोवर तीर्थ के महंत शिवदास बाबा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष दिल्ली, गाजियाबाद, मोदीनगर हापुड़ आदि स्थानों से श्रद्धालु पहुंचते हैं। मगर इस बार कम ही श्रद्धालु यहां पहुंचे हैैं, उनमें भी ज्यादातर आसपास के ही थे। उन्होंने बताया कि छठ पूजा जोरशोर से नहीं हो रही क्योंकि कोरोना का डर है। वहीं जेल चुंगी स्थित रामलीला मैदान में भी छठ पूजन का आयोजन हो रहा है। गढ़ रोड स्थित आश्रम में बिना किसी सजावट के छठ पूजन का आयोजन किया जा रहा है। इस व्रत का संकल्प महिलाओं के साथ पुरुषों ने भी किया है। वहीं गंगानगर आई-ब्लॉक में महिलाओं ने व्रत रखा। ज्यादातर लोग इस बार अपने घरों पर ही पूजन का आयोजन कर रहे हैं।
गुड़ की खीर का प्रसाद
पल्लवपुरम में फेज दो छठ महोत्सव में बैनर उदय सिटी कालोनी के फव्वारा ताल में छठ का मेला लगता है। मगर इस बार मेले का आयोजन नहीं किया गया। छठ महापर्व के दूसरे दिन मंगलवार को खरना पर्व मनाया गया। जिसमें व्रतियों ने पूरे दिन व्रत रखा। शाम को गन्ने के रस और गुड़ से बनी खीर का प्रसाद ग्रहण कर व्रत खोला। व्रतियों में आरती झा, ज्योति, साधना देवी, ललिता देवी, आदि का विशेष रुप से योगदान रहा। डिवाइडर रोड पर पानी की टंकी परिसर में खरना पर्व में व्रतियों ने शाम को प्रसाद ग्रहण कर व्रत खोला। इस दौरान सरोज सिंह, हीरा मिश्र, पारुल झा, कामिनी ठाकुर, नूतन मिश्र आदि मौके पर मौजूद रहे।