होली पर अब तो तत्काल का ही सहारा
मेरठ (ब्यूरो)। 18 मार्च को होली पर अपने घर जाने की तैयारियों में जुटे लोगों को हर साल की तरह इस साल भी ट्रेनों और बसों में सीट के लिए मारामारी से जूझना पड़ेगा। होली के लिए अधिकतर सभी प्रमुख ट्रेनों में सीटें रिजर्व हो चुकी हैं। जबकि चुनाव ड्यूटी के चलते मतदान के लिए अन्य जिलों में गई बसों की वापसी भी अभी तक नहीं हो सकी है। ऐसे में अब लंबी दूरी के यात्रियों के पास केवल ट्रेनों में सीट के लिए तत्काल टिकट का सहारा है और बसों का बस इंतजार है।
नौचंदी और संगम हुई फुल
मेरठ से संचालित होने वाली दोनों प्रमुख टे्रनें नौचंदी और संगम एक्सप्रेस की सीटें 17 से 22 मार्च तक के लिए लगभग फुल हो चुकी हैं। कुछ ट्रेनों में जनरल और एसी थर्ड की सीटें अभी उपलब्ध हैं, लेकिन स्लीपर क्लास लगभग 100 प्रतिशत बुक हो चुकी हैं। वहीं 18 और 19 मार्च यानि होली के दिन और होली के अगले दिन अधिकतर ट्रेनों में सीट लगभग खाली हैं।
मेरठ की प्रमुख ट्रेनों की बुकिंग
नौचंदी का स्टेटस-14512 ट्रेन नंबर
17 मार्च जनरल वेटिंग 12
18 मार्च 22 सीट उपलब्ध
19 मार्च आरएसी 27
20 मार्च जनरल वेटिंग 31
21 मार्च आरएसी 23
22 मार्च आरएसी 21
17 मार्च 3 सीट उपलब्ध
18 मार्च सीट उपलब्ध
19 मार्च सीट उपलब्ध
20 मार्च जनरल वेटिंग 63
21 मार्च जनरल वेटिंग 14
22 मार्च आरएसी 2 संगम का स्टेटस-14164 ट्रेन नंबर
17 मार्च आरएसी 80
18 मार्च सीट उपलब्ध
19 मार्च सीट उपलब्ध
20 मार्च आरएसी 82
21 मार्च जनरल वेटिंग 90
22 मार्च जनरल वेटिंग 135
संगम का स्टेटस-14163 ट्रेन नंबर
17 मार्च 99 सीट उपलब्ध
18 मार्च 194 सीट उपलब्ध
19 मार्च 111 सीट उपलब्ध
20 मार्च जनरल वेटिंग 76
21 मार्च आरएसी 68
22 मार्च 161 सीट उपलब्ध
नोट-(स्टेटस- रविवार शाम 6 बजे तक)
तत्काल टिकट पर रहेगी नजर
ऐसे में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अब केवल तत्काल टिकट का सहारा है। यात्री अपने गंतव्य पर जाने के लिए 24 घंटे शुरू होने वाले तत्काल टिकट को बुक कराने में जुट गए हैं। यात्रियों को केवल तत्काल टिकट से ही राहत मिल सकती है। स्पेशल ट्रेन से भी मिलेगी राहत
वहीं, होली पर यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने इस बार स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारियां कर ली हैं। होली के लिए 10 मार्च से 21 मार्च तक इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इस स्पेशल ट्रेन का संचालन आनंद विहार से ऊधमपुर तक के लिए होगा जो कि मेरठ होकर गुजरेगी। यह ट्रेन आनंद विहार से प्रत्येक सोमवार और रविवार को गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला छावनी होते हुए ऊधमपुर को जाएगी।
वर्जन
ऑनलाइन बुकिंग होने से टिकट अब कई सप्ताह पहले बुक हो जाते हैं। लंबी दूरी तक जाने वाले यात्री पहले ही टिकट बुक करा लेते हैं। लेकिन अभी ट्रेनों में जगह है। थर्ड एसी भी खाली है।
-आरपी सिंह, स्टेशन अधीक्षक