पुरानी बसों का ही सहारा है...
मेरठ (ब्यूरो)। महानगर सिटी बस सेवा का मकसद है कि शहरवासियों को सुगम सफर का अनुभव कराया जाए, लेकिन हालत यह है कि साल भर से खटारा सीएनजी सिटी बसें ही यात्रियों का सहारा बनी हैं। डेली पैसेंजर को अब पुरानी बसों का सहारा है। गौरतलब है कि एक साल पहले इन सीएनजी बसों को मेरठ की सड़कों पर संचालित किया गया था। अब हालत यह है कि ये खटारा बसें बीच सफर में दम तोडऩे लगी हैं। बसों के अंदर और बाहर दोनो की हालत खस्ता है।
कानपुर में दे चुकीं हैं सेवाएं
दरअसल, ये बसें भले ही मेरठ में पिछले साल भेजी गई हो, लेकिन ये बसें 10 साल कानपुर में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। इन्हीं खटारा बसों की हालत सुधारने और दैनिक यात्रियों को हो रही परेशानी का दूर करने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने अपने कैंपेन के माध्यम से समस्या को उठाया है।
11 साल पुरानी बसों का आसरा
गौरतलब है कि जून 2021 मेंं मेरठ में सीएनजी बसों की डिलीवरी शुरु हुई थी। जोकि दिसंबर तक जारी रही। दिसंबर तक 80 के करीब सीएनजी बसों का संचालन शहर में शुरू किया गया। खास बात यह रही कि मेरठ महानगर सिटी बसों को दी गई 80 सीएनजी बसें कानपुर में 10 साल तक चुकी बसें थी। हालांकि, इनको पूरी तरह अपडेट कर संचालित तो करा दिया गया, लेकिन बसों की हालत इस कदर कंडम हैं कि आए दिन बसें बीच सफर में खराब होती रहती हैं।
स्थिति यह है कि अधिकतर सीएनजी सिटी बसों की बॉडी से लेकर अंदर सीट, फ्लोर, शीशे तक जर्जर स्थिति में हैं। सर्दियों में सर्द हवाओं और टूटी कुर्सियों के साथ यात्रियों को सफर करना पड़ता है। इतना ही नहीं, आए दिन बसें बीच सफर में दम तोड़ती रहती हैं। रास्ते में खराब हो जाती हैं बसें
खासतौर पर देहात रूट- किठौर, सरधना, शहजहांपुर जाने वाली सिटी बसें अक्सर खराब होकर सड़क पर रुक जाती है। इतना ही बसों के शुरुआत में ही मोदीनगर से मेरठ आ रही सिटी बस में आग लगने तक की घटना हो चुकी है। एक नजर में आंकड़े
आए दिन रास्ते में खराब हो जाती हैं बसें, परेशान होते हैं दैनिक यात्री 10 साल तक इन बसों का कानपुर में हुआ था संचालन 80 सीएनजी बसों का बेड़ा है विभाग के पास 73 सीएनजी बसें ही रोड पर हो रहीं संचालित
8 रूटों पर सीएनजी बसों का संचालन होता है शहर से देहात तक
1.25 लाख से अधिक दैनिक यात्री रोजाना यात्रा करते हैं मेडिकल से बेगमपुल रूट, हापुड़ अड्डा से रेलवे स्टेशन रूट पर सबसे ज्यादा लोडइन रूट पर हो रहा संचालन
रूट बसों की संख्या
भैंसाली से सरधना 21
हापुड़ अड्डा से शहांजहापुर, किठौर 14
मोदीपुरम से वाया बाईपास मोदीनगर 25
सिटी स्टेशन वाया हापुड अडडा 2
सिटी स्टेशन वाया जेल चुंगी 2
राधा गोविंद से सिवाया 2
जीरो माइल से सतवाई 2
भैंसाली से करनावल 3
लोहियानगर से मोदीपुरम वाया बेगमपुल 2
मेडिकल से लखवाया वाया हापुड अडडा 2
लोहियानगर से मोदीनगर वाया बिजलीबंबा 1
विपिन सक्सेना, एआरएम