अधिकारियों ने जिला जेल की व्यवस्थाएं परखीं
मेरठ ब्यूरो। जिला न्यायाधीश, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिला कारगार, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, सुरजकुंड बाल गृह का निरीक्षण किया।इस अवसर पर जिला न्यायाधीश रजत सिंह जैन, जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण द्वारा जिला कारागार, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर व सुरजकुंड बाल गृह में रूप से निरीक्षण करने पहुंचे। अधिकारियों को दिए निर्देश
मौके पर जाकर जिला कारागार में जिला न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी द्वारा भोजनालय, चिकित्सालय आदि का निरीक्षण कर जेल अधीक्षक को निर्देश दिए। इसके साथ ही वहां की सुविधाओं को देखा और भोजन की जांच की। वहीं उन्होंने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में किशोरो से परिजनो की मुलाकात, बायोमैट्रिक उपस्थिति आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही वहां किशोरें से व परिजनों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं को जाना व समाधान भी बताए। इसके अलावा उन्होंने सही मार्ग पर चलने के लिए जागरूक भी किया।
अच्छा इंसान बनें
अधिकारियों ने सुरजकुंड बालगृह पर बच्चो के लिए शिक्षण सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बच्चों को सही मार्ग पर चलने व खुद एक अच्छा इंसान बनाने के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर डीएम दीपक मीणा ने सभी बच्चों को खुद को कैसे बदले, अच्छा इंसान बनने के क्या गुण है बताया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरीराम, जेल अधीक्षक जिला कारागार शशिकांत मिश्र, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, सुरजकुंड बाल गृह का स्टाफ, संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।