निकायों के 180 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की वेबकाङ्क्षस्टग से की निगरानी गड़बड़ी सामने आते ही दिए निर्देश


मेरठ ब्यूरो। शहर में निकाय चुनाव को हर स्तर पर शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी जी जान से जुटे रहे। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों की निगरानी की गई। वेबकाङ्क्षस्टग व्यवस्था के माध्यम से की गई थी। इसके अलावा देहातों में नगर पालिका व नगर पंचायतों के 180 अति संवेदनशील पोलिंग बूथों को वेबकाङ्क्षस्टग से जोड़ा गया था। पोलिंग बूथों की संख्या बढ़ी नगर पालिका मवाना व सरधना और 13 नगर पंचायतों में संवेदनशील पोलिंग बूथों की संख्या में इजाफा हुआ था, लिहाजा प्रशासन भी किसी भी लापरवाही के मूड में नहीं था। शाहजहांपुर, किठौर, हर्रा और खिवाई ऐसे नगर पंचायतें हैं जहां लगभग सभी मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। नगर निगम के भी 45 प्रतिशत मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। की गई निगरानी


तकरीबन 10 प्रतिशत अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को वेबकाङ्क्षस्टग से जोड़कर निगरानी की गई। सभी निकायों के कुल 1480 मतदान केंद्रों में से 180 मतदान केंद्रों को वेबकाङ्क्षस्टग के माध्यम से कंट्रोल रूम से जोड़ा गया। यहां सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त रखी गई।दिन रही निगरानी

सभी केंद्रों में सीसीटीवी लगाकर कलक्ट्रेट परिसर में बनाए कंट्रोल रूम में निगरानी दिनभर की गई। जरा भी गड़बड़ी नजर आने पर अधिकारियों ने यहां तैनात सुरक्षा कर्मियों और पीठासीन अधिकारियों से सीधे निर्देश दिए।

Posted By: Inextlive