पोषण किट में भुना चना गुड दूध पाउडर मूंगफली अलसी खजूर दलिया सोया चंक्स मुरमुरा पोहा पोषण बार बाजरा आधारित पोषण सम्बन्धी 12 प्रकार की सामग्री उपलब्ध हुई।


मेरठ ब्यूरो। विकास भवन सभागार में कुपोषण मुक्त भारत के तहत गुरुवार को कुपोषित बच्चों को पोषण किट वितरण का शुभारम्भ किया गया। राज्यसभा सांसद लक्ष्मी कांत वाजपेयी ने 50 कुपोषित बच्चों को पोषण किट का वितरण किया। इस मौके पर चिंहित किए गए कुल 3583 कुपोषित बच्चों को पोषण किट उपलब्ध कराई गई। पोषण किट में भुना चना, गुड, दूध, पाउडर, मूंगफली, अलसी, खजूर, दलिया, सोया चंक्स, मुरमुरा, पोहा, पोषण बार, बाजरा आधारित पोषण सम्बन्धी 12 प्रकार की सामग्री उपलब्ध हुई। मांओं को किया गया प्रेरित राज्य सभा सांसद द्वारा सभागार में उपस्थित सभी बच्चों की माताओं को कुपोषण के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें बच्चों को पोषण के बारे में बताया गया और इसके लिए प्रेरित भी किया। वहीं कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री को व्यापक रूप से जन जागरूकता अभियान चलाकर कुपोषण मुक्त भारत बनाने के लिए प्रेरित किया गया। ये है कार्यक्रम का उददेश्य
राज्यसभा सांसद ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 0 से 6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं के पोषण स्तर में सुधार लाना, नवजात बच्चों में कम वजन, बच्चों में ठिगनापन, कुपोषण एवं रक्तालपता की दर में कमी लाना है। 6 से 59 माह के बच्चों में एनीमिया को रोकना, 15 से 49 वर्ष की महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं में खून की कमी को पूरा करवाना और कम वजन लो बर्थ बेबी के बच्चों में कमी लाना है। इस मौके पर ओएनजीसी के सीएसआर एवं अन्य स्रोतों से कुपोषित बच्चों को पोषण किट उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी ने की। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा मोटे अनाज से तैयार की गई व्यंजन एवं विभाग की योजनाओं तथा आंगनबाड़ी केन्द्र का मॉडल सम्बन्धी स्टॉल भी लगाया गया।

Posted By: Inextlive