सबसे पावन-पुनीत प्रोफेशन है नर्सिंग : डॉ। सुधीर गिरी
मेरठ ब्यूरो। वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ नर्सिंग ने इंटरनेशनल नर्सेस दिवस मनाया। इस अवसर पर नर्सेस सम्मान समारोह एवं ओथ सेरेमनी का शानदार आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित नर्सिंग स्टूडेंट्स एवं नर्सिंग प्रोफेशनल्स को चिकित्सा सेवा निस्वार्थ समर्पण की शपथ दिलाते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सिंग स्टॉफ को सम्मानित किया गया। आयोजित की गई सेमिनार इस अवसर पर रोल ऑफ नर्सिंग प्रोफेशनल्स इन अवेयरनेस ऑफ ट्रांसजेंडर राइट्स एंड देयर हेल्थ सब्जेक्ट पर सेमिनार आयोजित हुई। इस अवसर पर चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरी ने कहा कि नर्सिंग दुनिया का सबसे पावन पुनीत प्रोफेशन है। चिकित्सा क्षेत्र में मरीज के साथ आपका सेवा भाव, निस्वार्थ समर्पण, अच्छी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में आपका योगदान कही भी चिकित्सक से कमतर नहीं होता है। ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर कुलपति डॉ। राकेश यादव, कुलसचिव डॉ।पीयूष पाण्डेय, डीन मेडिकल डॉ। संजीव भट्, एमएस डॉ। आईबी राजू, नर्सिंग हेड पोलीन, एसएस बघेल, अरूण गोस्वामी, मारूफ चौधरी, अखिल नायर, नीतूश्रीपाल, पूजा ऐरी, नीमा, प्रतिभा, मेरठ परिसर निदेशक डॉ। प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शानदार संचालन स्कूल ऑफ नर्सिंग की अनुषा एवं सुमनदीप कौर ने किया।